पौड़ी:ईंट-पत्थरों से बने मंदिर मस्जिद समेत कई अद्भुत वास्तुकला निर्माण तो आपने देखे होंगे, लेकिन माचिस की छोटी-छोटी तीलियों से बने पेचीदा वास्तुकला के नमूने शायद ही आपने देखे हों. आज हम आपको पौड़ी जिले के ऐसे ही एक शिक्षक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने माचिस की तीलियों से केदारनाथ, ताजमहल और अयोध्या का निर्माणाधीन विश्वप्रसिद्ध राम मंदिर का नमूना बनाया है. बड़ी बात ये है कि शिक्षक अब इस मंदिर को प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित करना चाह रहे हैं. यही नहीं शिक्षक के इस हुनर को देखते हुए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है.
ये शिक्षक पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुठाणी में तैनात हैं. इनका नाम पंकज सुंदरियाल (Teacher Pankaj Sundriyal Amazing handicraft) है. पंकज बच्चों को आखर ज्ञान देने के साथ-साथ अपनी हस्तशिल्प कला पर भी जमकर मेहनत करते हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बूते माचिस की तीलियों से कई पेचीदा ढांचों को तैयार किया है. शिक्षक के बनाएं नमूने लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं.
पढ़ें-चारधाम यात्रियों की बढ़ी परेशानी, उत्तरकाशी में पेट्रोल-डीजल के लिए मारामारी