उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षक पंकज सुंद्रियाल को मिला इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड सम्मान, बनाई हैं कई कलाकृतियां

पौड़ी जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुठाणी के शिक्षक पंकज सुंद्रियाल को उनकी बेजोड़ कलाकृतियों के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर फेस्टिवल में दिया गया.

Pankaj Sundriyal gets India Book of Records honour
पंकज सुंद्रियाल को मिला इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड सम्मान

By

Published : Sep 18, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 6:08 PM IST

पौड़ी: जिले के दूरस्थ ब्लॉक थलीसैंण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुठाणी (Government Primary School Chuthani) के शिक्षक ने जनपद का मान बढ़ाया है. शिक्षक पंकज सुंद्रियाल (Teacher Pankaj Sundriyal) को अपनी बेजोड़ कलाकृतियों के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर फेस्टिवल में दिया गया. वहीं, शिक्षक की इस उपलब्धि पर पूरा विभाग उत्साहित है.

नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर फेस्टिवल आयोजित (international record holder festival) किया गया. जिसमें पौड़ी के सरकारी शिक्षक पंकज सुंद्रियाल को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस फेस्टिवल में 7 देशों और 200 शहरों के विभिन्न क्षेत्रों से आए जानकारों ने शिक्षक पंकज द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को खूब सराहा.
ये भी पढ़ें:चीन सीमा से लापता दो जवानों का 4 माह बाद भी कोई सुराग नहीं, परिजनों ने सरकार से मांगी मदद

पंकज सुंद्रियाल की उपलब्धियां:पौड़ी जिले के शिक्षक पंकज सुंद्रियाल माचिस की तीलियों से अभी तक राम मंदिर, केदारनाथ मंदिर, ताजमहल, चर्च ऑफ नॉर्वे, कॉनर्र टावर ऑफ चाइना सहित कई कलाकृति बना चुके हैं. इतना ही नहीं पंकज ने तीन साल की कड़ी मेहनत से माचिस की करीब डेढ़ लाख तीलियों से अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर का बनाया है. जिसे पंकज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भेंट करना चाहते हैं.

इसको लेकर उन्होंने डीएम पौड़ी के जरिए पीएमओ कार्यालय से पत्राचार भी किया है. इस मौके पर पंकज सुंद्रियाल ने कहा उन्होंने जो कुछ भी इस फेस्टिवल में सीखा है, उसका लाभ वो बच्चों को देंगे. वह अपने अनुभवों को स्कूली बच्चों में बांटते आ रहे है. पंकज अपनी हस्तशिल्प की इस कला को लगातार स्कूली बच्चों को सिखाते आ रहे हैं.

Last Updated : Sep 18, 2022, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details