उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: जर्जर हालत में सब रजिस्ट्रार कार्यालय भवन, हादसे को दे रही न्योता - पौड़ी सब रजिस्ट्रार दफ्तर

पौड़ी का सब रजिस्ट्रार कार्यालय के काम अंग्रेजों के जमाने की इमारत में निपटाए जा रहे हैं. अब यह इमारत पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो चुका है.

Pauri Sub Registrar Office
पौड़ी सब रजिस्ट्रार कार्यालय

By

Published : Aug 12, 2020, 1:04 PM IST

पौड़ी:मॉनसून सीजन में पौड़ी का सब रजिस्ट्रार कार्यालय हादसों को दावत दे रहा है. साल 1904 में बना यह सरकारी भवन अब पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है. बावजूद इसके अभी भी इस भवन से सरकारी कामकाज निपटाये जा रहे हैं.

जर्जर हालत में सब रजिस्ट्रार कार्यालय भवन.

अंग्रेजों के जमाने के बने इस भवन में रजिस्ट्री, विवाह के रजिस्ट्रेशन समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों का रिर्काड भी रखा गया है. देखरेख न होने के चलते अब यह इमारत कभी भी ढह सकती है. लेकिन विभाग को न ही कोई दूसरी बिल्डिंग मिल पा रही है और न मरम्मत के लिए बजट मिल रहा है.

पढ़ें- HNB गढ़वाल विवि से करार तोड़ना हुआ आसान, महाविद्यालयों को अब तत्काल मिल सकेगी एनओसी

अपर जिलाधिकारी पौड़ी शिव कुमार बर्नवाल ने बताया है कि इस बिल्डिंग की मरम्मत के लिए शासन को एस्टीमेट भेज दिया गया है. बजट मिलते ही इसके सुधारीकरण का कार्य करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details