उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी जिले में 7 हजार से ज्यादा बाहरी लोगों का चालान, CCTV में DBR नहीं लगाई तो होगी कार्रवाई - पौड़ी की खबरें

पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बाहरी लोगों के सत्यापन की कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई. इसके अलावा उन्होंने ऑपरेशन मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही सीसीटीवी में डीबीआर अनिवार्य रूप से लगाने को कहा है.

Pauri SSP Shweta Choubey
पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे

By

Published : May 12, 2023, 6:52 PM IST

Updated : May 12, 2023, 7:14 PM IST

पौड़ी जिले में 7 हजार से ज्यादा बाहरी लोगों का चालान.

पौड़ीः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने जिले के सभी थानों और चौकी क्षेत्रों के अंतर्गत हुए अपराधों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अफसर आम लोगों की समस्याओं को सुनें और प्राथमिकता के साथ उनका समाधान भी करें. उन्होंने जिला पुलिस को मित्र पुलिस की तर्ज पर कार्य करने को कहा. इसके अलावा सीसीटीवी में डीबीआर नहीं लगाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कोटद्वार और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में बढ़ा क्राइमःदरअसल, पुलिस लाइन स्थित सभागार में पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को थाना और चौकी क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. मासिक अपराध बैठक की समीक्षा करते हुए बताया कि जिले के कोटद्वार और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ अन्य थाना और चौकियों की अपेक्षा ज्यादा है. लिहाजा, इन क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को और ज्यादा पुख्ता करने को कहा गया है.

तीसरी आंख से होगी निगरानीःउन्होंने कहा कि पौड़ी जिले में लॉ एंड ऑर्डर को आधुनिक तरीके से संचालित करने के लिए एक केंद्रीय कंट्रोल रूम की स्थापना भी की जा रही है. जिसमें अब 12 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिसमें पूरे जिले की निगरानी तीसरी आंख से की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पुलिस के पास पूरे शहर में 16 सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं.

सीसीटीवी में डीबीआर नहीं हुआ तो कार्रवाईःएसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि बीते दिनों श्रीनगर के एक होटल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. इस मामले में जब पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी के डीबीआर में फुटेज खंगाली तो पाया गया कि सीसीटीवी में डीबीआर ही नहीं था. जिस पर उन्होंने साफ किया कि अब सभी सीसीटीवी धारकों को अनिवार्य रूप से डीबीआर लगाना होगा.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने पेशकारों की लगाई जमकर क्लास, जानिए क्यों?

एसएसपी चौबे ने कहा कि सीसीटीवी के साथ डीबीआर नहीं मिला तो पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने श्रीनगर, लैंसडाउन, कोटद्वार और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में सभी होटल व्यवसायियों को सीसीटीवी के साथ डीबीआर लगाने को कहा है.

पौड़ी ट्रेड फेयर में पहुंचे बाहरी लोगों का होगा सत्यापनःएसएसपी चौबे ने कहा कि कंडोलिया मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में बाहरी लोगों की ओर से स्टॉल लगाए गए हैं. जिनका अभी तक सत्यापन नहीं किया गया है. उन्होंने स्टॉल लगा रहे बाहरी लोगों का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए एसएसपी ने कोतवाली पौड़ी को कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक 7 हजार से ज्यादा बाहरी लोगों के चालान किए जा चुके हैं. साथ ही करीब साढ़े 4 हजार लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई.

अवैध अतिक्रमण पर पुलिस करेगी कार्रवाईःएसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि पौड़ी जिले में अवैध रूप से हुए अतिक्रमण को पुलिस हटाने जा रही है. इन अतिक्रमणों के लेकर सभी पुलिस अफसरों को निर्देश जारी किए गए हैं. जिले में अतिक्रमण चाहे किसी गांव में हुआ हो या नगर पालिका, नगर निगम या नगर पंचायतों के अलावा वन क्षेत्रों में हो. चाहे लोनिवि, राजस्व भूमि पर सभी को तत्काल हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Last Updated : May 12, 2023, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details