पौड़ी:जिला पौड़ी की नई पुलिस कप्तान श्वेता चौबे (Pauri SSP Shweta Choubey) ने एक नए पहल की है. जिसके तहत अब पुलिस कर्मी स्कूली छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया से डू और डोंट से लेकर गुड टच और बेड टच समेत विभिन्न अपराधों से रूबरू कराएंगे. इसके अलावा एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में अब सघन रूप से सत्यापन का कार्य किया जाएगा.
पौड़ी में शुरू होगा 'एक साझू प्रयास पुलिस वाले गुरुजी के साथ' अभियान, जानिए क्या हैं मायने
पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने 'एक साझू प्रयास पुलिस वाले गुरुजी के साथ' अभियान शुरू किया है. इसके अलावा एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में अब सघन रूप से सत्यापन का कार्य किया जाएगा.
पौड़ी की नई पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा जल्द ही एक अभिनव कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. इसे उन्होंने 'एक साझू प्रयास पुलिस वाले गुरुजी के साथ' (ek sajhu prayas police wale guruji ke sath) नाम दिया है. इसमें स्कूली बच्चों को पुलिस टीम गूरू बनकर उनके स्कूलों में ही जाकर विभिन्न प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अपराधों की जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ेंः महिला क्षैतिज आरक्षण मामला: HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे का कांग्रेस ने किया स्वागत, धामी सरकार पर कसा तंज
एसएसपी ने कहा कि स्कूली बच्चों में सोशल मीडिया कल्चर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इससे बहुतेरे अप्रत्यक्ष अपराध भी होते हैं. इन्हीं अपराधों के प्रति जानकारी देने के लिए यह कार्यक्रम बच्चों के बीच चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरूआत जिले के थलीसैंण, पाबौ, पैठाणी थानाक्षेत्र से की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था का पालन ना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा लक्ष्मणझूला क्षेत्र में सत्यापन अभियन चलाया जाएगा.