पौड़ी:पहाड़ी जिलों में सड़क हादसों का एक बड़ा कारण तेज रफ्तार है, जिसको लेकर पुलिस और परिवहन विभाग समय-समय जागरूकता अभियान भी चलाता रहता है, बावजूद इसके कुछ लोग समझने का तैयार नहीं होते हैं और अपने साथ दूसरों को जिंदगी भी दांव पर लगाते हैं. ओवर स्पीड के मामलों को कंट्रोल करने के लिए अब पौड़ी पुलिस ने कमर कस ली है. यदि अब जिले में ओवर स्पीड करता हुआ कोई मिला तो उसके खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को लेकर पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वाहनों की गति सीमा को निर्धारित करने के लिए समिति गठित की गई है. जल्द ही जिले में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी वाहनों की चेकिंग करते नजर आएंगे. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में ओवर स्पीड वाहनों पर एमवी एक्ट में कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-उत्तराखंड में राजस्व पुलिस व्यवस्था खत्म करने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई, सरकार ने HC में रखा अपना पक्ष