उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी पुलिस, श्रीनगर में जल्द हटेगा अतिक्रमण - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड चारयात्रा शुरू होने में अब महीने से भर से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में पुलिस-प्रशासन रूट डाइवर्ट प्लान और वाहनों की पार्किंग को लेकर योजना बना रहा है. ताकि चारधाम यात्रा रूट पर श्रद्धालुओं और अन्य राहगीरों को किसी भी तरह से जाम एवं अन्य दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 6:05 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिला प्रशासन और पुलिस चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना और पार्किंग की है. क्योंकि चारधाम यात्रा के दौरान श्रीनगर में वाहनों का काफी दबाव बढ़ जाता है. इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अभी से तैयारियों में लगी हुई है. मंगलवार को पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे श्रीनगर गढ़वाल पहुंची और पुलिस अधिकारियों के साथ रूट डायवर्ट एवं पार्किंग स्थलों को लेकर चर्चा की.

चारधाम यात्रा के दौरान श्रीनगर शहर में श्रद्धालुओं का काफी दबाव रहता है. केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के श्रद्धालु श्रीनगर से ही होकर गुजरते हैं. इसके अलावा यात्रा सीजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीनगर में स्टे भी करते हैं. वहीं कई बार केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड होने के कारण यात्रियों को श्रीनगर में रोका जाता है. इसी सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन अपनी व्यवस्थाएं जुटाने लगा हुआ है.
पढ़ें-चारधाम यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्थानीय लोगों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, होटल बुक कर लिया तो ये है रास्ता

मंगलवार को श्रीनगर पहुंची पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने एसडीआरएफ, कोतवाली पुलिस सहित शहर के वरिष्ट लोगों के साथ बैठक की और उनके सुझाव लिए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सबसे बड़ी समस्या यात्रा काल के दौरान लगने वाले जाम को बताया. जाम का एक बड़ा कारण अतिक्रमण और सड़कों के दोनों और बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन भी हैं.

इस दौरान पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि बैठक में सबसे बड़ी समस्या वाहनों के पार्किंग की है. इसके लिए विकल्प के तौर पर पेड पार्किंग, आईटीआई, एनआईटी ग्राउंड और नए बस अड्डे के इस्तेमाल किया जाएगा. ताकि लोगों को जाम से दो चार न होना पड़े. इसके अलावा सिरोबगड़ और चमधार में बरसात के दौरान लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है, जिससे ये मार्ग अवरुद्ध हो जाता है.

यदि ऐसे होता है तो रूट को डायवर्ट कर डूंगरिपंथ और स्वीत मार्ग से भेजा जाएगा. यात्रा शुरू होने से पहले श्रीनगर में अतिक्रमण को हटाने की योजना तैयार की जाएगी. इसके लिए नगर निगम और तहसील प्रशासन के साथ सयुक्त ड्राइव की जायेगी. अतिक्रमण से यात्रा को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details