श्रीनगर: पौड़ी जिला प्रशासन और पुलिस चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना और पार्किंग की है. क्योंकि चारधाम यात्रा के दौरान श्रीनगर में वाहनों का काफी दबाव बढ़ जाता है. इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अभी से तैयारियों में लगी हुई है. मंगलवार को पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे श्रीनगर गढ़वाल पहुंची और पुलिस अधिकारियों के साथ रूट डायवर्ट एवं पार्किंग स्थलों को लेकर चर्चा की.
चारधाम यात्रा के दौरान श्रीनगर शहर में श्रद्धालुओं का काफी दबाव रहता है. केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के श्रद्धालु श्रीनगर से ही होकर गुजरते हैं. इसके अलावा यात्रा सीजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीनगर में स्टे भी करते हैं. वहीं कई बार केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड होने के कारण यात्रियों को श्रीनगर में रोका जाता है. इसी सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन अपनी व्यवस्थाएं जुटाने लगा हुआ है.
पढ़ें-चारधाम यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्थानीय लोगों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, होटल बुक कर लिया तो ये है रास्ता