कोटद्वार: पौड़ी जिले में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप का एसएससी ने शुभारंभ किया. इस दौरान यातयात निरीक्षक शिव कुमार ने एक वीडियो के माध्यम से लोगों को इस एप की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने एक एप लॉन्च किया है. कोई भी सामान्य व्यक्ति इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है. इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने आसपास ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों की फोटो और गाड़ी नंबर इसमें अपलोड कर सकता है.
जिसकी सूचना यातायात पुलिस तक पहुंच जाएगी. जिसके यातायात पुलिस नियम तोड़ने वाले वाहन चालक के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कारवाई करेगी. बता दें कि यह एप पूरे उत्तराखंड में प्रयोग किया जा रहा है. इस एप के प्रयोग से लापरवाह वाहन चालकों की समस्या बढ़ सकती है.