पौड़ी : प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ. कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है. इसी बीच जिले के एसएसपी ने कोरोना वायरस की जागरूकता के लिए अनूठी पहल की है. एसएसपी ने फिल्म चलते चलते के गाने कभी अलविदा न कहना की तर्ज पर गाना बनाकर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. गाने के माध्यम से एसएसपी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किए. यह गाना उनका सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कभी अलविदा न कहना गाने की तर्ज पर कोरोना से बचाव के लिए गाना तैयार किया है. गाना बनाने के साथ ही उन्होंने इस आवाज भी दिया है. जब कि संगीत संयोजन विजेंद्र राणा ने दिया है. बता दें कि एससएपी दलीप सिंह कुंवर मूल रूप से चमोली जिवे के जोशीमठ ब्लॉक क्षेत्र के गमसाली गांव के रहने वाले है. उन्होंने गीत के माध्यम से आम जन-मानस को कोरोना वायरस संक्रमण, बचाव के उपाय अपनाने के लिए अपील की है. साथ ही लॉक डाउन का पालन करने की बात कही है.