पौड़ी: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसके लिए सभी प्रत्याशियों ने अपनी चुनावी तैयारी को लेकर कमर कस ली है. वहीं, पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पौड़ी पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कहा कि जनपद के सभी प्रवेश द्वार की विशेष चौकसी रखकर लगातार चेकिंग की जाए, जिससे जिले में अवैध शराब न प्रवेश कर सके. साथ ही चौकसी रखने के साथ-साथ लगातार चेकिंग अभियान भी जारी रखें. पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. इसको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी को सतर्क रहने को कहा गया है.