पौड़ी:जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से शुक्रवार सुबह पौड़ी श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंगवाड़ी के पास भूस्खलन होने से सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया. इसकी सूचना फौरन जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को दी गई. वहीं, ढाई घंटे बीतने के बाद भी जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से सड़क को साफ करने के लिए कोई मदद नहीं भेजा पाया.
बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाना है. साथ ही संबंधित कर्मियों को समय से पौड़ी पहुंचना था, लेकिन सड़क अवरुद्ध होने के चलते कार्य ठप हो गया है. इस दौरान जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से लोक निर्माण विभाग को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे.