उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भूस्खलन के कारण पौड़ी-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद, चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी घंटों फंसे - फंसे चुनाव कर्मी

पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह भूस्खलन होने से बेंगवाड़ी के पास सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया. लोक निर्माण विभाग को जानकारी देने के बाद भी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल रही है.

भूस्खलन होने से श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद.

By

Published : Oct 4, 2019, 1:23 PM IST

पौड़ी:जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से शुक्रवार सुबह पौड़ी श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंगवाड़ी के पास भूस्खलन होने से सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया. इसकी सूचना फौरन जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को दी गई. वहीं, ढाई घंटे बीतने के बाद भी जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से सड़क को साफ करने के लिए कोई मदद नहीं भेजा पाया.

बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाना है. साथ ही संबंधित कर्मियों को समय से पौड़ी पहुंचना था, लेकिन सड़क अवरुद्ध होने के चलते कार्य ठप हो गया है. इस दौरान जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से लोक निर्माण विभाग को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे.

भूस्खलन होने से श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद.

यह भी पढ़ें:महामहिम कल पहुंचेंगे देवभूमि उत्तराखंड, हरिद्वार में परिवार सहित करेंगे पूजा अर्चना

जनपद का मुख्य मार्ग बारिश के चलते अवरुद्ध होने पर उसे खोलने के लिए जेसीबी की व्यवस्था फौरन की जानी चाहिए था, लेकिन पौड़ी से श्रीनगर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंगवाड़ी के पास पड़ा मलबा अभी तक साफ नहीं किया गया. इससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. वहीं स्थानीय निवासी स्वप्निल धस्माना का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को जानकारी देने के बाद भी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं भेजी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details