पौड़ी:जनपद से लगातार हो रहे पलायन पर अंकुश लगाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पौड़ी जनपद के चयनित गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाया जाए, ताकि सभी लोग घर पर ही रह कर सरकार की मदद से अपनी आजीविका चला सकें.
पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने बताया है कि पौड़ी जनपद में 90 गांवों का चयन किया गया है, जहां पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को रोजगार दिया जाएगा. पलायन रोकथाम योजना के तहत चयनित 90 गांव के मुकाबले 30 गांव में कार्य शुरू हो चुका है. वहीं, 60 गांव ऐसे जहां पर कार्य होने बाकी हैं.