उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आजीविका मॉडल तैयार कर दिया जाएगा रोजगार, पलायन रोकने की पहल

पलायन पर अंकुश लगाने और लोगों को रोजगार देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया.

Pauri Latest News
Pauri Latest News

By

Published : Jun 27, 2021, 9:44 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 9:53 AM IST

पौड़ी:जनपद से लगातार हो रहे पलायन पर अंकुश लगाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पौड़ी जनपद के चयनित गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाया जाए, ताकि सभी लोग घर पर ही रह कर सरकार की मदद से अपनी आजीविका चला सकें.

पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने बताया है कि पौड़ी जनपद में 90 गांवों का चयन किया गया है, जहां पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को रोजगार दिया जाएगा. पलायन रोकथाम योजना के तहत चयनित 90 गांव के मुकाबले 30 गांव में कार्य शुरू हो चुका है. वहीं, 60 गांव ऐसे जहां पर कार्य होने बाकी हैं.

आजीविका मॉडल तैयार कर दिया जाएगा रोजगार.

बैठक में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि कृषि बागवानी पशुपालन मत्स्य पालन सहकारिता आदि की मदद से आजीविका मॉडल पैकेज तैयार किया जाए, ताकि इन गांव में रहने वाले लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए रोजगार देने पर जोर दिया जाए.

पढ़ें- पैंक्रियाटाइटिस रोग की औषधि को लेकर पंतनगर विवि और पद्मश्री बालेंदु प्रकाश के बीच करार

बता दें, पहाड़ों से लगातार पलायन एक गंभीर समस्या है. पलायन पर रोक लगाने और लोगों को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार 'आदर्श कृषि ग्राम योजना' और 'पलायन रोकथाम योजना' चला रही है. सरकार इन योजनाओं के माध्यम से लोगों को रोजगार देने और पलायन पर रोक लगाने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details