पौड़ीःसोशल मीडिया पर एक ही नंबर प्लेट की दो जेसीबी मशीनों के वायरल होने के बाद दोनों मशीनों को सीज कर दिया गया है. बताया जा रहा कि ये दोनों जेसीबी मशीनें श्रीनगर तहसील के श्रीकोट क्षेत्र में किसी कार्य में लगाई गई थी. सोशल मीडिया पर इस प्रकरण में जमकर किरकिरी भी हो रही थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग ने जेसीबी मशीन को सीज किया है.
श्रीनगर: एक ही नंबर प्लेट पर चल रही दो JCB मशीनें, आरटीओ ने किया सीज
पौड़ी आरटीओ ने एक ही नंबर की दो जेसीबी मशीन को सीज कर दिया है. पौड़ी आरटीओ के पास ये मामला सोशल मीडिया के जरिए पहुंचा. बताया जा रहा है कि श्रीनगर क्षेत्र में एक ही नंबर की दो जेसीबी मशीन द्वारा काम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी.
श्रीनगर तहसील के अंतर्गत श्रीकोट क्षेत्र में एक ही नंबर प्लेट की दो जेसीबी मशीनों को खुदाई के कार्य में तैनात किया गया था. आरटीओ प्रशासन राजीव मेहरा ने बताया कि सोशल मीडिया में उठे इस मामले की जानकारी उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि एक ही नंबर प्लेट की दो वाहन संचालित होना मोटर एक्ट के अनुसार धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: तीन पट्टा स्वामियों पर लगा 11-11 लाख का जुर्माना, अगले आदेश तक खनन निकासी बंद
उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. साथ ही जेसीबी स्वामी पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार के फर्जी प्रकरणों की जांच शुरू की जा रही है. अगर अन्य भी ऐसे मामले सामने आते हैं तो कड़ी कार्रवाई के साथ ही दोषियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.