पौड़ीःजिला मुख्यालय पौड़ी के संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजीव मेहरा की पदोन्नति हो गई है. राजीव मेहरा को उप परिवहन आयुक्त देहरादून बनाया गया है. उनकी जगह अब आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई को तैनात किया गया है. हालांकि, पठोई इससे पहले सहायक परिवहन अधिकारी के रूप में जिले की परिवहन व्यवस्था संभाल चुके हैं. उनके लिए जिले की विषम भौगोलिक परिस्थितियां नई नहीं हैं.
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में नए आरटीओ की तैनाती के आदेश होने के बाद उनके सामने कई चुनौतियां होंगी. पौड़ी के आरटीओ प्रशासन राजीव मेहरा की पदोन्नति होने के बाद अब नए आरटीओ को जिले के परिवहन विभाग की कमान सौंपी गई है. हालांकि, राजीव मेहरा को इसी साल पौड़ी में तैनात किया गया था.
विषम भौगोलिक क्षेत्र वाले पौड़ी जिले में बीते दिनों बीरोंखाल के सिमड़ी में बड़ी बस दुर्घटना हुई थी. इसके अलावा पौड़ी के दूरस्थ क्षेत्रों में आज भी धड़ल्ले से ओवरलोडिंग होती है. जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में दुर्घटनाओं को आंकड़ा बढ़ रहा है. जिनको रोकने में परिवहन विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
ये भी पढ़ेंःअब नहीं काटने होंगे आरटीओ के चक्कर, परिवहन विभाग की 18 सेवाएं हुई ऑनलाइन