उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: ग्रामीणों पर डकैती डालने और मारपीट का आरोप, राजस्व पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पौड़ी जिले के नलई गांव में ग्रामीणों पर मारपीट और घर में डकैती डालने का आरोप है. राजस्व पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है, लेकिन राजस्व पुलिस ने मामले की जांच रेगुलर पुलिस से कराने के लिए पौड़ी डीएम को पत्र लिखा है.

By

Published : Jan 2, 2023, 9:45 PM IST

ो
Etv Bharatो

पौड़ी:कल्जीखाल ब्लॉक के नलई गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा एक अन्य ग्रामीण को पीटने के मामले में राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया है. पीड़ित ग्रामीण की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने 6 नामजद समेत 11 ग्रामीणों पर डकैती, जान से मारने और मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांरित करने के लिए डीएम पौड़ी को पत्र भेजा जाएगा. पौड़ी तहसील क्षेत्र के कल्जीखाल ब्लॉक के नलई गांव में बीते शनिवार की रात ग्रामीण कुलदीप सिंह बिष्ट के घर पर गांव के ही कुछ लोगों ने पत्थर फेंके. जब इस घटना का उन्होंने विरोध किया, तो गांव के दबंगों ने शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें-मसूरी: बस की टक्कर लगने से खाई में गिरी कार, स्टाफ क्वार्टर में भी लगी आग

पीड़ित का आरोप है क‌ि मारपीट के दौरान उनके पर्स से 15 हजार की नकदी, सोने की चेन एवं लैपटॉप तब से गायब हो गये हैं. इस घटनाक्रम पर पीड़ित ने राजस्व पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक पंकज रावत ने बताया कि पीड़ित कुलदीप बिष्ट की तहरीर पर 6 नामजद और 5 अज्ञात ग्रामीणों के ‌खिलाफ डकैती, जान से मारने की धमकी देने और मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ली गई है. बताया गया कि सभी आरोपी नलई गांव के ही रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया क‌ि मामले की सही जांच करने के लिए रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया जाना आवश्यक है, जिसके लिए डीएम को पत्र भेजा जाएगा. वहीं नलई गांव के कुछ ग्रामीणों ने इस सारे प्रकरण को झूठा और बेबुनियाद बताया. उन्होंने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन देकर मारपीट व चोरी की घटना से साफ इनकार करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details