उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Oct 15, 2021, 1:46 PM IST

ETV Bharat / state

पौड़ी पुलिस ने 'ऑपरेशन कामधेनु' किया शुरू, दो माह में 1100 गायों की करी टैगिंग

पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु (Operation Kamdhenu) के तहत गौवंश को सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने 2 माह के भीतर ही 222 लोगों के चालान काटे हैं. जबकि 1100 पशुओं को टैगिंग भी करवाई है.

Operation Kamdhenu
ऑपरेशन कामधेनु

श्रीनगर:पौड़ी जिले की पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु (Operation Kamdhenu) के तहत गौवंश को सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. क्योंकि आवारा पशुओं की वजह से शहरभर में घंटों तक ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो रही है. साथ ही सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ने लगा है. ऐसे में पुलिस ने 2 माह के भीतर ही 222 लोगों के चालान काटे हैं. जबकि 1100 पशुओं को टैगिंग भी करवाई है.

पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत ही 185 छुट्टा गायों को गौधाम तक पहुंचाया है. एसएसपी ने बताया कि उनका ये अभियान नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में चल रहा है. जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके और आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसों की बढ़ती संभावना को कम किया जा सके.

ऑपरेशन कामधेनु

पढ़ें:पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट का बिजरानी जोन, पहले दिन पहुंचे रिकॉर्ड टूरिस्ट

एसएसपी का कहना है कि वे लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि अपने पशुओं को आवारा सड़कों पर न छोडे़ं. इसके बावजूद लोगों के न मानने पर ठोस कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम उनके निर्देशों पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऑपरेशन कामधेनु जनपद में जारी रहेगा. यह ऑपरेशन गायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. साथ में इससे गायों के लावारिस होने की गतिविधियों पर भी प्रभावी रोक लग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details