श्रीनगर:पौड़ी जिले की पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु (Operation Kamdhenu) के तहत गौवंश को सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. क्योंकि आवारा पशुओं की वजह से शहरभर में घंटों तक ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो रही है. साथ ही सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ने लगा है. ऐसे में पुलिस ने 2 माह के भीतर ही 222 लोगों के चालान काटे हैं. जबकि 1100 पशुओं को टैगिंग भी करवाई है.
पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत ही 185 छुट्टा गायों को गौधाम तक पहुंचाया है. एसएसपी ने बताया कि उनका ये अभियान नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में चल रहा है. जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके और आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसों की बढ़ती संभावना को कम किया जा सके.