पौड़ी: जनपद पुलिस ने युवा पीढ़ी को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए नया तरीका निकाला है. जहां पुलिस नशे के खिलाफ सख्ती बरतती है, वहीं अब मित्र पुलिस ने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए संगीत का सहारा लिया है. कहते हैं संगीत के पास हर मर्ज की दवा है, इसी दवा का सहारा अब मित्र पुलिस ने भी लिया है. पुलिस अब गिटार और ड्रम की धुन पर लोगों को नशे से दूर रखने की अपील कर रही है.
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशों को बाद पौड़ी पुलिस युवाओं के साथ मित्र पुलिस की तर्ज पर एक कदम आगे बढ़कर युवाओं को जागरूक कर रही है. एसएसपी चौबे द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद सभी थानों और चौकियों में नशे के खिलाफ इस नये अभियान को शुरू कर दिया है.मित्र पुलिस के रुप में इन दिनों एक वृहद जनजागरुकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. जिसमें सभी थाना प्रभारियों व एएनटीएफ (एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा नशा कारोबारियों पर कठोर कार्यवाही करने के साथ ही युवावर्ग को नशा ना करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है.