पौड़ीःजिला पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए फौजी को उसकी 2 लाख 23 हजार रूपये की धनराशि वापस लौटाई है. मामला 26 फरवरी 2022 का है. 98 दिनों के अंदर पौड़ी पुलिस ने पीड़ित की पूरी रकम वापस कराई है. मामला फोन पे से संबंधित है. एसएसपी ने सभी लोगों से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने के मामले में पूरी सावधानी बरतने के लिए कहा है. साथ ही एसएसपी ने सभी लोगों से भरोसेमंद गेट वे से धनराशि ट्रांसफर करने की अपील की है.
एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि 26 फरवरी 2022 को परसुंडाखाल के भैंसरो गांव निवासी शैलेंद्र ने अपने फोन-पे के माध्यम से 2 लाख 23 हजार 434 रुपये अपनी पत्नी को ऑनलाइन ट्रांसफर किया. शैलेंद्र भारतीय सेना में हैं, जो उस दौरान जम्मू कश्मीर में तैनात थे. राशि भी उन्होंने जम्मू से ही ट्रांसफर की थी. लेकिन यह धनराशि उनकी पत्नी को प्राप्त नहीं हुई. इसकी शिकायत शैलेंद्र ने फोन के माध्यम से पौड़ी थाने में की.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में चार झपटमारों से 14 मोबाइल बरामद, 100 CCTV फुटेज देखने के बाद हुए अरेस्ट