उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर में हुआ झगड़ा तो दिल्ली भाग गईं पौड़ी की दो लड़कियां, पुलिस ने ढूंढ निकाला - पौड़ी पुलिस ने घर से भागी नाबालिग लड़कियों को दिल्ली से बरामद किया

पौड़ी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने परिजनों से झगड़ा कर घर से भाग जाने के मामले में दो नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में खोज निकाला और उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

पौड़ी
पौड़ी

By

Published : Jul 11, 2022, 3:05 PM IST

पौड़ी: जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने परिजनों से झगड़ा कर घर से भाग जाने के मामले में दो नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में खोज निकाला और उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. घटना सतपुली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत की बताई जा रही है. परिजनों ने नाबालिग लड़कियों के घर से भाग जाने की सूचना बीते 8 जुलाई को पुलिस को दी थी.

एसएसपी कार्यालय पौड़ी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 8 जुलाई को सतपुली तहसील क्षेत्र के बूंगा गांव निवासी दो नाबालिग लड़कियां परिजनों से झगड़कर घर से भाग गईं. एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन पर गठित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने बिना समय गंवाए मामले में छानबीन शुरू कर दी.

पढ़ें: खुल गई रामनगर के भूपाल की मर्डर मिस्ट्री, हत्या आरोपी पिता और भाई अरेस्ट

एसएसपी ने AHTU प्रभारी महिला उपनिरीक्षक सुमनलता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिगों की तलाश शुरू की गई. AHTU प्रभारी सुमनलता ने बसों की तलाशी व मोबाइल फोन ट्रेस किया तो नाबालिगों की लोकेशन प्राप्त हुई. जिससे ज्ञात हुआ कि ये नाबालिग दिल्ली कश्मीरी गेट पहुंच गई हैं.

जिस पर पुलिस ने शीघ्र ही दिल्ली पुलिस से संपर्क कर दोनों को ढूंढ लिया. पुलिस को दिए बयान में नाबालिगों ने बताया कि परिवार से किसी बात पर झगड़ा होने के चलते घर से भाग गई थीं. पुलिस ने इस मामले में प्रेम प्रसंग या आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने से इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details