उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुम हुए 12 लाख के 61 मोबाइल पौड़ी पुलिस ने खोजे, मालिकों को लौटाए तो खिले चेहरे

पौड़ी पुलिस की कोटद्वार सीआईयू टीम ने 61 लोगों के गुम हुए फोन बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने फोन उनके मालिकों को सौंप दिया है. फोन वापस पाकर लोग काफी खुश नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 26, 2023, 8:04 PM IST

कोटद्वारःपौड़ी जिले की पुलिस ने लगभग 12 लाख रुपए के 61 लापता मोबाइल उनके स्वामियों को वापस लौटाए हैं. मोबाइल स्वामियों को खोए मोबाइल मिलने के बाद उन्होंने पुलिस का आभार जताया है. लोगों ने पौड़ी एसएसपी और पुलिस की जमकर सराहना की है. ये सभी मोबाइल जिले के विभिन्न इलाकों से या तो चोरी हुए थे या फिर इनके गुम होने की पुलिस को शिकायत की गई थी.

पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न थानों में खोए एवं गुमशुदा मोबाइल की गुमशुदगी के प्रार्थना पत्र आपराधिक अभिसूचना इकाई (सीआईयू) कोटद्वार को प्राप्त हुए थे. उपरोक्त गुमशुदा मोबाइलों को बरामद करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा सीआईयू टीम कोटद्वार को आदेश दिया गया था. वहीं, आदेश का पालन करते हुए अपर कोटद्वार पुलिस की सीआईयू टीम ने अलग-अलग कंपनी के खोए मोबाइलों के आईएमईआई नंबर को ट्रेस कर 61 मोबाइल बरामद किए. जिन्हें सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चंद्र सुयाल द्वारा मोबाइल स्वामियों के सपुर्द किया गया.
ये भी पढ़ें:106 साल की बुजुर्ग 'उड़नपरी' ने दौड़ में दिखाया दम, जीता गोल्ड मेडेल, शॉटपुट में भी किया कमाल

शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि बरामद 61 मोबाइलों की कीमत लगभग 12 लाख रुपए आंकी गई है. पौड़ी पुलिस के विभिन्न थानों व चौकियों पर मोबाइल फोन खोने के लगभग सैकड़ों प्रार्थना पत्र दर्ज हैं. जिनमें से कोटद्वार पुलिस साइबर सैल की टीम ने 61 फोनों को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों के सुपुर्द कर दिया है. खोए हुए मोबाइल पाकर मालिकों ने खुशी का इजहार करते हुए पौड़ी पुलिस का आभार जताया है. कोटद्वार अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि कोटद्वार साइबर सेल बेहतर कार्य कर रही है. जल्द पुलिस मोबाइल चोर गिरोह को गिरफ्त में लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details