पौड़ी: कोविड-19 के नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन लोगों से अपील कर रही है कि घर से निकलते समय सोशल मेंटेन और मास्क जरुर पहने. नहीं तो उसके खिलाफ चालान की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं, एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि पुलिस कोविड- 19 के नियमों को पालन करवाने और लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस भीड़-भाड़ इलाके में घूम रही है.
जनपद पौड़ी में कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने बताया कि जनपद पौड़ी में अभी तक 35 लोगों के चालान किए जा चुके हैं. यह सभी लोग बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे थे. पुलिस प्रशासन की ओर से जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.