पौड़ी: ऑपरेशन शिनाख्त अभियान के तहत पौड़ी पुलिस ने एक अज्ञात महिला शव की शिनाख्त कर ली है. महिला की मौत उपचार के दौरान श्रीनगर बेस अस्पताल में हुई थी. शिनाख्त नहीं हो पाने के चलते उसे एक माह से मॉर्चरी में रखा गया था. मामला बीते मार्च माह का है.
पौड़ी एसएसपी यशवंत चौहान के निर्देश पर संचालित ऑपरेशन शिनाख्त की टीम तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी सुमनलता ने बीते 13 मार्च को श्रीनगर बेस अस्पताल में कोयंबटूर, आंध्र प्रदेश के कावंडमपलायम निवासी मंजू देवी पत्नी रंगराजन के लावारिश शव का पंचनामा कर मोर्चरी में रखवाया था.
सुमनलता ने बताया कि महिला को बेस अस्पताल में पौड़ी के पैंडुल गांव निवासी वीरबहादुर थापा उर्फ वीरेंद्र बिष्ट पुत्र चंद्रबहादुर ने भर्ती कराया था. टीम ने वीरबहादुर थापा से महिला के संबंध में जानकारी जुटाई गई. थापा ने बताया कि वह कोयंबटूर, आंध्रप्रदेश में कृष्णा पुत्र महादेव, आरएसपुरम, मकान नंबर 1001 में बतौर गॉर्ड की नौकरी करता था. साथ ही मंजू देवी भी इसी जगह पर लेबर का काम करती थी.