उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: एक माह बाद शव की हुई पहचान, कोयंबटूर से हरिद्वार आई थी महिला - Instructions of Pauri SSP Yashwant Chauhan

एक माह पहले श्रीनगर बेस अस्पताल में महिला की मौत हो गई थी. जिसकी पहचान हो गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक मंजू देवी अपने परिचित वीर बहादुर थापा के साथ कोयंबटूर से हरिद्वार की यात्रा पर आई थीं. इस दौरान अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी, जिसके बाद उसने मंजू को हास्पिटल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Pauri police identified the female body
एक माह बाद हुई शव की पहचान

By

Published : Apr 17, 2022, 5:04 PM IST

पौड़ी: ऑपरेशन शिनाख्त अभियान के तहत पौड़ी पुलिस ने एक अज्ञात महिला शव की शिनाख्त कर ली है. महिला की मौत उपचार के दौरान श्रीनगर बेस अस्पताल में हुई थी. शिनाख्त नहीं हो पाने के चलते उसे एक माह से मॉर्चरी में रखा गया था. मामला बीते मार्च माह का है.

पौड़ी एसएसपी यशवंत चौहान के निर्देश पर संचालित ऑपरेशन शिनाख्त की टीम तथा एंटी ह‌्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी सुमनलता ने बीते 13 मार्च को श्रीनगर बेस अस्पताल में कोयंबटूर, आंध्र प्रदेश के कावंडमपलायम निवासी मंजू देवी पत्नी रंगराजन के लावारिश शव का पंचनामा कर मोर्चरी में रखवाया था.

सुमनलता ने बताया कि महिला को बेस अस्पताल में पौड़ी के पैंडुल गांव निवासी वीरबहादुर थापा उर्फ वीरेंद्र बिष्ट पुत्र चंद्रबहादुर ने भर्ती कराया था. टीम ने वीरबहादुर थापा से महिला के संबंध में जानकारी जुटाई गई. थापा ने बताया कि वह कोयंबटूर, आंध्रप्रदेश में कृष्णा पुत्र महादेव, आरएसपुरम, मकान नंबर 1001 में बतौर गॉर्ड की नौकरी करता था. साथ ही मंजू देवी भी इसी जगह पर लेबर का काम करती थी.

ये भी पढ़ें:खटीमा: वन विभाग ने सागौन से भरा पिकअप पकड़ा, तीन तस्कर फरार

थापा ने पुलिस को बताया कि मृतक मंजू देवी उसके साथ कोयंबटूर से हरिद्वार यात्रा पर आयी थी. अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी. जिस पर उसने मंजू को हास्पिटल में भर्ती कराया. काफी दिनों तक देखभाल करने के बाद वह अपने गांव लौट आया.

करीब एक माह बाद जब वह अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि मंजू देवी की मौत हो चुकी है. वहीं, पुलिस से जह उन्होंने संपर्क किया तो मृतक मंजू देवी की शिनाख्त हो गई. एसएसपी यशवंत चौहान ने ऑपरेशन शिनाख्त टीम के प्रयासों को सराहनीय बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details