उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज प्रोफेसर सुसाइड मामला: पुलिस जांच में पूर्व HOD गौतम के खिलाफ मिले सबूत

Assistant Professor Manisha Bhatt suicide case घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट के आत्महत्या के मामले पर पुलिस को पूर्व एचओडी प्रोफेसर एके गौतम के खिलाफ सबूत मिले हैं. पुलिस ने तकनीकी शिक्षा विभाग से प्रोफेसर के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए जाने के लिए अनुमति मांगी है.

MANISHA BHATT
मनीषा भट्ट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 4:05 PM IST

श्रीनगरःजीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले मामले की पुलिस जांच में पूर्व एचओडी प्रो. एके गौतम के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं. पुलिस ने पूर्व एचओडी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किए जाने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग से अनुमति मांगी है. प्रदेश के तकनीकी शिक्षा सचिव ने संस्थान के निदेशक को मामले में कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस जांच में पूर्व कार्यवाहक निदेशक के खिलाफ अभी साक्ष्य नहीं मिले हैं. हालांकि पुलिस जांच अभी भी जारी है.

ये है मामलाःजीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में अप्रैल 2019 से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉ. मनीषा भट्ट सेवारत थी. बीते 25 मई 2023 को डॉ. मनीषा ने संस्थान परिसर घुड़दौड़ी से श्रीनगर आकर नैथाणा पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी थी. घटना की सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय लोगों ने डॉ. भट्ट को रेस्क्यू कर बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया था. जहां उन्होंने देररात उपचार के दौरान दमतोड़ दिया था.
ये भी पढ़ेंःघुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज प्रोफेसर सुसाइड मामला: निदेशक और विभागाध्यक्ष हटाए गए, जांच के लिए पुलिस टीम ने डाला डेरा

पति ने निदेशक और एचओडी के खिलाफ दी तहरीर: 26 मई 2023 को मृतका डॉ. मनीषा भट्ट के पति संदीप भट्ट ने पुलिस को संस्थान के तत्कालीन कार्यवाहक निदेशक प्रो. वाई सिंह और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के तत्कालीन एचओडी प्रो. एके गौतम पर पत्नी के वर्ष 2022 में गर्भवती होने के बाद से मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी थी. कहा था कि पत्नी जब से गर्भवती हुई थी, उसे पूर्व निदेशक व एचओडी लगातार मातृत्व अवकाश स्वीकृत ना करने सहित अन्य मामलों को लेकर मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे.

मुकदमा दर्ज होते ही दोनों को पदों से हटाया:मामले में कोतवाली पौड़ी में तत्कालीन कार्यवाहक निदेशक प्रो. वाई सिंह और एचओडी प्रो. एके गौतम के खिलाफ असिस्टेंट प्रोफेसर को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था. तकनीक शिक्षा विभाग ने निदेशक व एचओडी पर मुकदमा दर्ज होते ही उन्हें 27 मई 2023 को तत्काल प्रभाव से पदों से हटा दिया था. पूर्व कार्यवाहक निदेशक प्रो. वाई सिंह को स्व. विपिन चंद्र त्रिपाठी कुमाऊ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारहाट और प्रो. गौतम को नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ संबंद्ध कर दिया था.
ये भी पढ़ेंःघुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने नदी में लगाई छलांग

प्रोफेसर गौतम के खिलाफ मिले सबूत:मामले में एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे, ने कहा कि जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में सेवारत असिस्टेंट प्रोफेसर की आत्महत्या मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना चल रही है. पूर्व एचओडी प्रो. एके गौतम के खिलाफ पुलिस को जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं. पुलिस ने तकनीकी शिक्षा विभाग से प्रो. एके गौतम के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किए जाने की अनुमति के लिए पत्र भेजा है. पत्र का जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई जल्द ही अमल में लाई जाएगी.

BOG में लिया जाएगा निर्णय: प्रो. वीएन काला, कार्यवाहक निदेशक, जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी ने बताया कि तकनीकी शिक्षा सचिव द्वारा पुलिस के पत्र का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामले को संस्थान की बीओजी (बोर्ड ऑफ गवर्नेंस) में रखा जाएगा. उम्मीद है आगामी 10 से 15 दिनों के भीतर बीओजी होगी, जिसमें प्रकरण को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details