उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सत्यापन नहीं कराने वाले मकान मालिकों से पुलिस ने वसूले 3.50 लाख से ज्यादा, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस की लगातार हिदायत देने के बाद भी कुछ मकान मालिक अपने किरायदारों का सत्यापन नहीं करा रहे हैं. ऐसे में लोगों पर अब पौड़ी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बीते कुछ दिनों में सत्यापन न कराने वालों का चालान कर करीब 3.90 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है.

verification
verification

By

Published : Nov 22, 2022, 3:50 PM IST

पौड़ी:जिला मुख्यालय पौड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बिना सत्यापन के रह रहे लोगों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने अभी तक 3.90 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला है. वहीं, एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने सभी मकान मालिकों से अपने किरायेदारों का सत्यापन कराने की अपील की है.

दरअसल, एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. सत्यापन अभियान के दौरान जिले में बाहरी राज्यों से आए लोगों का गहनता से सत्यापन भी किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस द्वारा छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी लगाने वालों, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों और संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों का सत्यापन किया जा रहा है.
पढ़ें-CS ने अधिकरियों को लिया आड़े हाथ, बोले- काम को NO बोलने की नहीं, बल्कि रास्ता निकालने की मिलती है सैलरी

एसएसपी चौबे ने जिले में रह रहे बाहरी लोगों का अनिवार्य रूप से सत्यापन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे लोगों द्वारा आपराधिक गतिविधियों को अंजाम भी दिया जाता है. बिना सत्यापन के पुलिस के पास ऐसे लोगों की पुख्ता जानकारी नहीं होती, जिससे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त ऐसे लोग साफ बच निकलते हैं.

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना सत्यापन कराए नहीं रह सकता. उन्होंने बताया कि जिलेभर में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 143 किरायेदारों व भवन स्वामियों पर चालानी कार्रवाई की है. साथ ही भविष्य में तय समय पर सत्यापन करवाने की भी हिदायत दी.

वहीं, पुलिस ने 116 मजदूर, 103 रेड़ी ठेली वालों का सत्यापन किया. सत्यापन न करने वालों से पुलिस ने 3 लाख 90 हजार के चालान भी किए. एसएसपी ने सभी मकान मालिकों से अपने किराएदारो का सत्यापन करवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सत्यापन नहीं करवाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details