उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

450 CCTV कैमरे खंगलाने के बाद हाथ आए वाहन चोर, पौड़ी पुलिस ने चोरी का माल बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा

पौड़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी का ट्रैक्टर, दो ट्रॉली और एक बाइक बरामद की है, जिसे वो हरिद्वार बेचने की तैयारी कर रहे थे.

pauri
pauri

By

Published : Jul 18, 2023, 5:45 PM IST

पौड़ी:उत्तराखंड की पौड़ी पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये गिरोह सड़क किनारे खड़े ट्रैक्ट्ररों और बाइकों पर हाथ साफ करता था और उन्हें दूसरे राज्यों में बेचते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों पर हत्या के मुकदमें भी दर्ज है. पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने पूरे मामले का खुलासा किया.

पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि बीती सात जुलाई को कोटद्वार निवासी संजीव भाटिया ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कौड़िया में खड़े उनके ट्रैक्टर को अज्ञात लोगों ने चुरा लिया है. इस मामले के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया है.
पढ़ें-Drug free Uttarakhand: खटीमा में 14 लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाए थे माल

ऐसे आए चोर पकड़ में:पुलिस टीम ने कोटद्वार से लेकर यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद तक करीब 450 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तब कही जाकर चोरों को सुराग हाथ लगा. इसके बाद पुलिस ने चोरों को रंगेहाथ पकड़ने का प्लान बनाया.

पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी ट्रैक्टर के साथ ही दो ट्रॉली और एक बाइक बेचने वाले है, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने मौके से ही 23 साल के मनव्वर हसन पुत्र मौसम अली, निवासी-हासिमपुरा, देवबंद, सहारनपुर यूपी और 24 साल का सुऐब पुत्र मुर्सलीन, निवासी ग्राम माधोपुर, गंगनहर, हरिद्वार उत्तराखंड को गिरफ्तार किया.

ऐसे दिया था चोरी की वारदात को अंजाम: पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों 7 जुलाई को बाइक से कोटद्वार पहुंचे थे. तभी उनकी नजर कोटद्वार के कौडिया पुल के पास खड़े ट्रैक्टर पर पड़ी. इसी बीच मनव्वर ने अपनी मास्टर चाबी लगाकर ट्रैक्टर को स्टार्ट किया. साथ ही दोनों ने आस-पास के क्षेत्र में रैकी करने के बाद ट्रैक्टर पर हाथ साफ कर लिया.
पढ़ें-Nainital youth suicide: युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महिला पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चुराने के बाद एक आरोपी ने बाइक चलाकर उसे कौड़िया के आगे बीईएल फैक्ट्री के पास खड़ी कर दी. अब दोनों ट्रैक्टर को लेकर देवबंद सहारनपुर पहुंचे, और ट्रैक्टर को देवबंद में भट्टे के पास छुपा दिया. कांवड़ यात्रा के संचालित होने के चलते बदमाश इसे बेच नहीं पाए, लेकिन जैसे ही कांवड़ यात्रा समाप्त हुई दोनों ने ट्रैक्टर बेचने का प्लान बनाया और इसके लिए वे हरिद्वार पहुंचे. वहीं पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

पहले करते थे रैकी: पुलिस ने बताया कि चोर घटना को अंजाम देने से पहले वहां कि रैकी करते हैं. इसके बाद जिन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते हैं, उसी इलाके में वो वारदात को अंजाम देते है.

चोरी के लिए चुराई बाइक: पुलिस के अनुसार ये दोनों शातिर चोर हैं. दोनों ने ट्रैक्टर चोरी में जो बाइक इस्तेमाल की थी, वह भी इसी साल फरवरी में बडजियाउल हक देवबंद से चुराई थी. साथ ही एक माह पूर्व ही एक ट्राली को ग्राम खुड्डा छपार मुजफ्फरनगर और दूसरी ट्राली को ग्राम थीथकी देवबंद से चोरी की थी.

बताया कि करीब एक माह पूर्व ही दोनों ने अपने एक अन्य साथी हरिद्वार के माधवपुर गंगनहर निवासी जैकी पुत्र बाबूलाल के साथ मिलकर सहारनपुर से खेत में खड़ा ट्रैक्टर चोरी कर लिया था. पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि दोनों चोर पहले भी थाना मगलौर, गंगनहर व लक्सर हरिद्वार से ट्रैक्टर चोरी व हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details