उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ चलाया अभियान, जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार - चार आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी जिला में युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से विद्यालयों और कॉलेजों में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही इसके खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है.

pauri police
चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2020, 5:47 PM IST

पौड़ी:पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पौड़ी के बुआखाल के समीप जुआ खेलने के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित व्यक्तियों से 27 हजार से अधिक की नकदी भी बरामद की गई है.वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि नशा, जुआ जैसे अपराधों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करेगी.

पौड़ी जिला में युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से विद्यालयों और कॉलेजों में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है. वहीं, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस टीम की ओर से छापेमारी कर नशा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. शनिवार को पौड़ी पुलिस ने बुआखाल तिराहे के समीप एक ढाबे पर जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:डेढ़ साल से फरार अपराधी गिरफ्तार, तीन शराबियों को भी किया चालान

पौड़ी कोतवाल लक्ष्मण सिंह कठैत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दीपक सिंह रावत, विजय सिंह चौहान, पुष्कर सिंह और प्रदीप सिंह नेगी को ढाबे में जुआ खेलते हुए पाया गया. चारों आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कठैत ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र मे नशा, जुआ और अन्य अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details