उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला से मारपीट मामले में कार्रवाई, पौड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार - Woman assaulted in Gram Panchayat Badgaon

बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट मामले में पौड़ी पुलिस ने नामजद चार आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मामला 10 अगस्त का है. जिसमें एक महिला के साथ पड़ोसियों ने मारपीट की थी और जान से मारने की कोशिश की थी. जिसको लेकर पीड़िता के बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 1, 2022, 5:36 PM IST

पौड़ी: ग्राम पंचायत बैडगांव में बीते 10 अगस्त को एक बुजुर्ग महिला को जान से मारने की कोशिश और उसके साथ मारपीट हुई थी. मामले में महिला के बेटे ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि 10 अगस्त की रात बैडगांव में गुड्डी देवी (65 वर्ष) के साथ गांव के ही एक परिवार के सदस्यों ने जबरन घर में घुसकर मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया था. आसपास के लोगों ने महिला को सीएचसी घंडियाल अस्पताल पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें:अवैध संबंध के शक में पत्नी को गड्ढे में डूबोकर मारा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, ग्रामीणों ने दिल्ली रह रहे गुड्डी देवी के तीनों बेटों को सूचना दी थी. जिसके बाद गुड्डी देवी के बेटे अनिल कुमार ने आरोपी प्रेम प्रकाश, उसकी पत्नी मंजू देवी और उसकी दो बेटियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. जिसके आधार पर राजस्व पुलिस ने जान से मारने की कोशिश, लूटपाट, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

जिसके बाद मामले को जांच के लिए रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया था. एसआई पूनम शाह ने कहा मामले के नामजद आरोपी प्रेम प्रकाश को पुलिस ने उसके घर बैडगांव से गिरफ्तार किया. जिसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details