पौड़ी: धुमाकोट थाना क्षेत्र (Dhumakote Police Station Area) में एक नाबालिग से दुराचार का मामला (minor misconduct case) सामने आया है. जहां गांव के एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना लिया. मामले में पीड़िता की मां ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
एसएचओ धुमाकोट दीपक तिवारी ने बताया कि 19 अगस्त दोपहर करीब 4 बजे नाबालिग घर पर अकेली थी. तभी पड़ोस में रहने वाला युवक वहां आ गया. युवक ने मौके का फायदा उठाकर नाबालिक के साथ दुराचार किया. साथ घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी.