उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग भतीजी से रेप करने वाला चाचा गिरफ्तार, पीड़िता के बच्चे को जन्म देने के बाद सच आया था सामने

नाबालिग भतीजी को गर्भवती (rape minor niece) कर फरार होने वाले आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Pauri Police arrested accused) है. पीड़िता ने एक शिशु को भी जन्म दिया था. जिसके बाद ही इस मामले का खुलासा हुआ था. आरोपी लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन इस बार उसकी होशियारी काम नहीं आई और पुलिस ने उसे धर दबोचा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 4, 2023, 7:12 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां चाचा ने ही नाबालिग भतीजी को अपनी हवस का शिकार बनाया (rape minor niece). पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Pauri Police arrested accused) है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीती 5 दिसंबर को कोटद्वार क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की नामजद तहरीर दर्ज कराई. पीड़िता के पिता ने कहा था कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है, जो रिश्ते में उसका भाई लगता है. उसी ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है.
पढ़ें-नितिन रस्तोगी हत्याकांड: आपसी झगड़े में दोस्तों ने उतारा था मौत के घाट, दो गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक परिजनों को बेटी के साथ गलत होने की जानकारी तब मिली जब पीड़िता की अचानक एक दिन तबियत खराब हो गई तो उसे लेकर हॉस्पिटल गए, जहां पता चला कि लड़की गर्भवती है और उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया है. डॉक्टरों ने ही मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी रिश्ते में पीड़िता का चाचा लगता है. आरोपी ने घर पर अकेली पाकर नाबालिग भतीजी को अपनी हवस का शिकार बनाया था. दुष्कर्म के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था.
पढ़ें-दलजीत सिंह हत्याकांड में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, वीजा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

एसएसपी ने आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की एक टीम गठित की. साथ ही आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 5000 का इनाम भी रखा. वहीं पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए सर्विलांस की मदद से आरोपी को कोटद्वार स्थित बैंक कॉलोनी रोड से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाने में लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details