उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा के दौरान तुरंत एक्शन में आएगी SDRF, सभी जगहों पर पहुंचाई गई राहत बचाव किट - कोटद्वार पुलिस

पौड़ी में आपदा राहत बचाव कार्य के लिए जल पुलिस, आपदा राहत बचाव दल, सिविल पुलिस सहित फायर बिग्रेड और एसडीआरएफ की टीम के लगभग 150 जवान मुस्तैद हैं.

आपदा से निपटने के लिए तैयार पुलिस.

By

Published : Jul 4, 2019, 12:21 PM IST

कोटद्वार:जिले में किसी भी तरह की आपदा या अप्रिय घटना से निपटने के लिए जल पुलिस, आपदा राहत बचाव दल, सिविल पुलिस, फायर ब्रिगेड, सहित एसडीआरएफ की टीम हर वक्त तैयार है. एसडीआरएफ टीम इंचार्ज जयपाल राणा का कहना है हमारे पास आपदा राहत बचाव किट उपलब्ध है और हर थाना या चौकी में आपदा राहत बचाव किट की जानकारी के साथ जवान मौजूद हैं.

कोटद्वार स्थित एसडीआरएफ टीम इंचार्ज जयपाल राणा ने बताया कि बचाव किट में फ्लड से संबंधित सामान, रेस्क्यू कार्य का सामान, फर्स्ट एड किट जैसे तमाम उपकरण मौजूद हैं. हर टीम को हफ्ते में 5 दिन अभ्यास करना अनिवार्य है. साथ ही हफ्ते में एक बार 10 से 15 किलोमीटर दूर जाकर मॉक ड्रिल भी किया जाता है.

आपदा से निपटने के लिए तैयार पुलिस.

पढ़ें:सफाई के मामले में डोईवाला नगर पालिका ने हासिल किया पहला स्थान, सीएम त्रिवेंद्र ने किया सम्मानित

जयपाल ने बताया कि कोटद्वार की एसडीआरएफ में 10 लोग मौजूद हैं. जोकी किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने व राहत बचाव कार्य के लिए तैयार हैं. अगर ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ती है तो आसपास के थाने, फायर ब्रिगेड और अपनी कंपनी से ही राहत बचाव दल की व्यवस्था की जाती है.

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने कहा कि जिले में आपदा को ध्यान में रखते हुए हर थाने में आपदा राहत बचाव किट दे दी गई है. इसके अलावा श्रीनगर, कोटद्वार में हमारी एसडीआरएफ की टीम मौजूद है. साथ ही श्रीनगर में जल पुलिस व आपदा रक्षक दल अलग से बनाया गया है. जिसमें सिविल पुलिस और पीएसी के जवान भी शामिल हैं. ये टीमें श्री कोट में कैंप भी करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details