पौड़ी:जनपद में आयोजित होने जा रही जी-20 की बैठक से पूर्व पुलिस-प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं इन दिनों जी-20 क्षेत्र में पुलिस बल द्वारा लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दीवारों पर ऐपण की शानदार कलाकारी की जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा दीवारों पर ऐपण कला के साथ स्लोगनों को उकेरा जा रहा है, जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके.
पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में आगामी 23 व 24 मई को जी-20 के तहत गंगा आरती और विदेशी मेहमानों के लिए उत्तराखंड के पारंपरिक भोज का आयोजन किया गया है. जहां जिला प्रशासन की ओर से इन दिनों जी-20 की तैयारियों को युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है. वहीं पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था के साथ-साथ शहर भर में दीवारों और चौहारों पर ऐपण चित्रकला के माध्यम से पौड़ी में जी-20 को लेकर विभिन्न प्रकार के संदेश दिए जा रहे हैं. लक्ष्मण झूला में आयोजित होने वाली जी-20 को लेकर पुलिस विभाग द्वारा अपने प्रमुख कार्यक्रमों को ऐपण के माध्यम से दीवारों पर उकेरा जा रहा है.
पढ़ें-हरदा का निराला अंदाज, भतरौजखान बाजार में बेचे काफल, मोहनरी की Kafal Party में लोगों को चखाया स्वाद