उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में फंसे 500 लोग 25 बसों से पहुंचे पौड़ी, होंगे होम क्‍वारंटाइन - uttarakhand government

लॉकडाउन के चलते पौड़ी जनपद के रहने वाले काफी लोग देहरादून में फंसे हुए थे. जिन्हें आज सरकार ने बसों के जरिए उनके घरों के लिए रवाना कर दिया है.

people
लॉकडाउ

By

Published : May 2, 2020, 8:29 PM IST

पौड़ी:कोरोना वायरस को लेकर देश को लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जो लोग रोजी-रोटी कमाने दूसरें राज्यों में गए थे वह लोग लॉकडाउन के कारण वहीं फंसे हुए हैं. इसी को देखते हुए राज्य सरकार अब लोगों को उनके घरों को भेज रही है. वहीं पौड़ी जनपद के रहने वाले काफी लोग देहरादून में फंसे हुए थे. जिन्हें आज सरकार ने बसों के माध्यम से उनके घरों के लिए रवाना कर दिया है.

देहरादून से आज उत्तराखंड की 25 बसों में करीब 500 लोग पौड़ी आए हैं यह सभी लोग विभिन्न ब्लॉकों के रहने वाले हैं. जिनको जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से इनको घरों तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही 14 दिनों तक होम क्‍वारंटाइन किया जाएगा. इन सभी लोगों का पहले ही देहरादून में मेडिकल हो चुका है. पौड़ी पहुंचने के बाद भी इनकी दोबारा से स्क्रीनिंग की गई. सभी लोगों को होम क्‍वारंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

फंसे लोगों को देहरादून से पौड़ी किया रवाना.

पढ़ें:लॉकडाउनः रामनगर में सभी मंदिरा की दुकानें सील

उपजिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह ने बताया कि देहरादून से 25 उत्तराखंड परिवहन की बसों में करीब 500 लोग जनपद पौड़ी के कंडोलिया मैदान में पहुंचे. जहां से इन सभी लोगों को इनके ब्लॉकों की तरफ भेजा जा रहा है. यह सभी लोग पहले से स्वस्थ है और आने से पहले स्क्रीनिंग भी हो चुकी है. पौड़ी पहुंचने के बाद चिकित्सकों की टीम ने इन सभी लोगों की दोबारा से स्क्रीनिंग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details