पौड़ी: प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है. बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिला अस्पताल पौड़ी में लंबे समय से चिकित्सकों की कमी के साथ-साथ शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पानी की उचित व्यवस्था और साफ सफाई न होने से मरीजों को काफी दिक्कतें होती हैं, जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों और छात्रों ने सीएमओ से मुलाकात की साथ ही जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की.
गौर हो कि इस दौरान विभागीय अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दिए और अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त बताया. जिला अस्पताल पौड़ी की बदहाल व्यवस्था लोगों पर भारी पड़ रही है जिसके लिए समय-समय पर आमजन और विपक्षी पार्टियों आंदोलन कर चुकी हैं. इसके बावजूद अस्पताल में स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था की स्थिति बदहाल है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों और छात्रों ने सीएमओ से मुलाकात की. साथ ही समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की.
विनोद नेगी बताया कि अस्पताल में जगह-जगह गंदगी का अंबार है. अस्पताल के सफाई कर्मियों को सफाई का समान भी मुहैया नहीं कराया जाता, जिसके कारण सफाई कर्मचारी भी बेबस नजर आते हैं. इसके साथ ही स्टाफ की कमी से जूझ रहा अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया है.