उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: हॉस्पिटल की बदहाल व्यवस्था लोगों पर पड़ रही भारी, निजात दिलाने की मांग

जिला अस्पताल पौड़ी की बदहाल व्यवस्था लोगों पर भारी पड़ रही है.जिसको लेकर स्थानीय लोगों और छात्रों ने सीएमओ से मुलाकात की साथ ही समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की.

pauri
अस्पताल अधीक्षक से मुलाकात

By

Published : Jul 17, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 5:31 PM IST

पौड़ी: प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है. बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिला अस्पताल पौड़ी में लंबे समय से चिकित्सकों की कमी के साथ-साथ शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पानी की उचित व्यवस्था और साफ सफाई न होने से मरीजों को काफी दिक्कतें होती हैं, जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों और छात्रों ने सीएमओ से मुलाकात की साथ ही जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की.

हॉस्पिटल की बदहाल व्यवस्था लोगों पर पड़ रही भारी.

गौर हो कि इस दौरान विभागीय अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दिए और अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त बताया. जिला अस्पताल पौड़ी की बदहाल व्यवस्था लोगों पर भारी पड़ रही है जिसके लिए समय-समय पर आमजन और विपक्षी पार्टियों आंदोलन कर चुकी हैं. इसके बावजूद अस्पताल में स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था की स्थिति बदहाल है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों और छात्रों ने सीएमओ से मुलाकात की. साथ ही समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की.

विनोद नेगी बताया कि अस्पताल में जगह-जगह गंदगी का अंबार है. अस्पताल के सफाई कर्मियों को सफाई का समान भी मुहैया नहीं कराया जाता, जिसके कारण सफाई कर्मचारी भी बेबस नजर आते हैं. इसके साथ ही स्टाफ की कमी से जूझ रहा अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया है.

पढ़ें:कोरोना से जीती जंग, पौड़ी के अनुज ने यूं दी इस वायरस को मात

वहीं, छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने बताया कि जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर भी मरीजों पर सही से ध्यान नहीं दे रहे हैं. साथ ही अस्पताल के आसपास और शौचालय में गंदगी का अंबार होने के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने जल्द अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

वहीं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस राणा का कहना है कि जिन भी समस्या से उन्हें अवगत कराया गया है, उनके लिए तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 17, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details