पौड़ी:आम चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. जिसमें एक-एक वोट अमूल्य होता है. चुनाव आयोग भी समय-समय पर जनता को मतदान के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से अभियान चलता रहता है. वहीं, पौड़ी में 104 साल के सबसे बुजुर्ग मतदाता मो. हाफिज भी लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर खासे उत्साहित है. मो. हाफिज हर चुनाव में खुद तो वोट देते ही है. साथ ही लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करते हैं.
बता दें कि पौड़ी नगर के 104 वर्षीय मो. हाफिज ब्रिटिशों के जमाने से पौड़ी में रह रहे हैं. उत्तर प्रदेश के समय से वह चुनाव में मतदान करते आ रहे हैं. राज्य गठन के बाद भी उन्होंने हर चुनाव में मतदान किया. उनका कहना है कि बीते नगर निकाय चुनाव में उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया था. जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से की थी.