पौड़ी: नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से रविवार को 'स्वच्छता संकल्प देश का' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें की पौड़ी शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया जाएगा. नगरपालिका के साथ-साथ युवाओं और स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान में अपना सहयोग दिया है. वहीं, पालिका की ओर चलाए जा रहे इस अभियान में पौड़ी के लिए ब्रांड एम्बेसडर का भी चयन किया जाएगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पालिका की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान में वो उनके साथ हैं. पौड़ी शहर को स्वच्छ रखने के लिए वह अपने स्तर पर भी सफाई का ध्यान रखते हैं.