पौड़ी:प्रदेश में डेंगू का डंक कहर बरपा रहा है. प्रदेशभर में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या के बाद अब पौड़ी नगर पालिका परिषद नींद से जागा है. पालिका की ओर से डेंगू के मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग करवाई गई. इसके साथ सभी वार्डों में जाकर लोगों को डेंगू से बचने के उपायों की जानकारी दी जा रही है. वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को भी डेंगू से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
गौर हो कि प्रदेश में लगातार डेंगू से ग्रस्त लोगों के मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद अब नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से शहरी क्षेत्र में डेंगू के मच्छरों की रोकथाम के लिए सभी वार्डों में फॉगिंग किया जा रहा है. हालांकि पौड़ी ठंडा क्षेत्र होने के चलते यहां पर डेंगू के मच्छरों के पनपने की संभावनाएं कम होती हैं.