उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में अवैध निर्माण पर निगम ने चलाया बुल्डोजर - लकड़ी पड़ाव वार्ड

पौड़ी के कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में लकड़ी पड़ाव वॉर्ड नम्बर 5 में स्थित 62 बीघा भूमि पर अवैध अतिक्रमण हो रहा था, जिसपर निगम ने बुधबार को बुल्डोजर चलाया.

अवैध निर्माण पर निगम ने चलाया बुलडोजर
अवैध निर्माण पर निगम ने चलाया बुलडोजर

By

Published : Feb 11, 2021, 10:08 PM IST

पौड़ीः कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 5 में लकड़ी पड़ाव स्थित 62 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण हो रहा था. इसी बीच नगर निगम को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई. नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो निगम की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा था. नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन को साथ लेकर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण तोड़ दिया.

कोटद्वार में अवैध निर्माण पर निगम ने चलाया बुल्डोजर.

कोर्ट ने निगम के पक्ष में सुनाया है फैसला
पालिका कार्यकाल के समय से नगर निगम की लकड़ी पड़ाव स्थित 62 बीघा भूमि पर दर्जनों लोगों ने अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया हुआ है. इस भूमि का वाद न्यायालय में चल रहा था जिस पर न्यायालय ने निगम के पक्ष में फैसला सुनाया और अवैध अतिक्रमण कारी न्यायालय में हार गए. उसके बाद से ही निगम ने अपनी भूमि की पैमाइस करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन वर्तमान में उसमें एक व्यक्ति के द्वारा अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा था.

नगर आयुक्त ने दी जानकारी
नगर आयुक्त प्यारे लाल शाह ने कहा कि नगर निगम की 62 बीघा भूमि पर पहले से ही बहुत अतिक्रमण हुआ है. जो पुराना अतिक्रमण है, उस पर तो नियमानुसार कार्रवाई हो रही है. हम भूमि का पैमाइस करवा रहे हैं, लेकिन कुछ भूमि खाली पड़ी थी जिस पर एक व्यक्ति के द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था. आज किसी व्यक्ति ने निगम की टीम को सूचना दी कि जमीन पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है. निगम की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर अवैध निर्माण को तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details