उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी MLA ने किया अपना राशन कार्ड किया सरेंडर, लोगों से की ये अपील

पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है. उन्होंने अपना राशन कार्ड जिला पूर्ति विभाग में जमा कर दिया है. विधायक राजकुमार पोरी का कहना है कि उन्होंने यह फैसला जनहित में लिया है.

rajkumar pori
राजकुमार पोरी

By

Published : May 8, 2022, 6:12 PM IST

पौड़ीः जरूरतमंदों के राह में राशन कार्ड रोड़ा ना बने इसके लिए पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी (Pauri MLA Rajkumar Pori) ने अपना राशन कार्ड सरेंडर (MLA Rajkumar Pori submitted ration card) करा दिया. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के मानकों के मुताबिक, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने अपना राशन कार्ड जिला पूर्ति विभाग में जमा कर दिया है. विधायक राजकुमार का कहना है कि उन्होंने यह फैसला जनहित में लिया है.

विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि समाज के सभी संपन्न परिवारों को स्वेच्छा से अपना राशन कार्ड जमा करवा देना चाहिए. ताकी जरूरतमंदों को इन कार्डों से लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि खाद्य मंत्री रेखा आर्य के राशन कार्डों के सत्यापन कराए जाने के आदेशों के बाद उन्होंने सर्वप्रथम अपना कार्ड विभाग में सरेंडर करवाया.
ये भी पढ़ेंः किसानों को बाजार में मिल रहा गेहूं का अच्छा मूल्य, रेखा आर्य ने क्रय केंद्र का किया निरीक्षण

खाद्य सुरक्षा के तहत बनवाए गए कार्ड में विधायक राजकुमार पोरी व उनकी धर्मपत्नी सीमा देवी तथा तीन बच्चों यानी कुल 5 यूनिट का कार्ड था. बता दें कि पौड़ी विधायक एक सामान्य परिवार से संबंधित हैं. उन्होंने सभी अपात्र लोगों से जरूरत मंदों के लिए अपना राशन कार्ड जमा करवाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details