उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'गार्ड तक नहीं करते सैल्यूट, MLA पद की गरिमा तो रखें', पौड़ी विधायक पोरी का छलका दर्द

पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी का समीक्षा बैठक के दौरान दर्द छलक उठा. उन्होंने साफतौर पर कहा कि गार्ड तक मुझे सैल्यूट नहीं करते. ऐसे में कम से कम आम नागरिक की हैसियत से उनका सम्मान न करें, लेकिन विधायक पद की गरिमा का तो सम्मान करें.

Pauri MLA Rajkumar Pori
पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी

By

Published : Apr 21, 2022, 8:10 PM IST

पौड़ीः विकास भवन सभागार में विधायक राजकुमार पोरी ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की रिपोर्ट जानी, लेकिन बैठक में उस दौरान विधायक पोरी का दर्द छलका, जब अधिकारियों ने उन्हें कोई खास तव्वजो नहीं दी. आखिर में उनका सब्र का बांध टूट गया और कहा कि विधायक पद की तो गरिमा बनाए रखें.

दरअसल, पौड़ी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक राजकुमार पोरी ने डीएम के साथ एक-एक कर सभी विभागों की समीक्षा ली तो इस दौरान कई विभागों ने विधायक को पूरी जानकारी नहीं दी. जिस पर विधायक चुपचाप सुनकर मंथन करते दिखें, लेकिन समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीपीपी मोड के पौड़ी में संचालित अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों और विधायक में मामला गरमा गया.

पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी का छलका दर्द.

ये भी पढ़ेंःपौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने गनर लेने से किया मना, कहा- पहाड़ों में जरूरत नहीं

जिस पर विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि लोग उनके सीधेपन और शराफत की वजह से उन्हें विधायक पद का सम्मान नहीं दे रहे. शहर से बाहर जिस प्रकार से उन्हें विधायक के तौर पर पूरा सम्मान दिया जाता है, वो अपने शहर में नहीं मिल रहा. यहां तक की गेट का सुरक्षा गार्ड भी उनकी अनदेखी कर रहा है. जिस पर विधायक भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि एक आम नागरिक की हैसियत से अधिकारी उनका सम्मान न करें, लेकिन विधायक पद की गरिमा का तो सम्मान किया जाना चाहिए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details