उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने गनर लेने से किया मना, कहा- पहाड़ों में जरूरत नहीं - राजकुमार पोरी ने गनर लेने से किया मना

उत्तराखंड में एक ऐसा विधायक भी है. जिसने सरकार से गनर लेने से मना कर दिया है. जी हां, ये विधायक हैं पौड़ी से राजकुमार पोरी. जिन्होंने पहाड़ों में शांतिपूर्ण माहौल का हवाला देकर अपने साथ गनर यानी सुरक्षाकर्मी रखने से मना किया है.

Pauri MLA Rajkumar Pori
पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी

By

Published : Mar 30, 2022, 4:33 PM IST

श्रीनगरःपौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने सरकार से मिलने वाले गनर लेने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि पहाड़ी राज्य होने के कारण यहां काफी शांति है. किसी तरह का अपराध नहीं है. इसलिए वो सरकार से मिलने वाले गनर को वापस कर रहे हैं. इससे सरकारी धन के फिजूल खर्च से भी बचा जा सकेगा. उन्होंने इस संबंध में डीएम पौड़ी से भी अपनी बात रखी है.

पौड़ी बीजेपी विधायक राजकुमार पोरी ने विधायक कार्यकाल के दौरान मिलने वाली सुरक्षाकर्मी (गनर) की सहूलियत पर ऐतराज जताया है. विधायक पोरी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी (गनर) न लेने का फैसला भी लिया है. विधायक राजकुमार पोरी का कहना है कि इस मसले पर वे डीएम से भी मुलाकात कर चुके हैं.

पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने गनर लेने से किया मना.

पहाड़ का माहौल शांतिपूर्ण, सुरक्षाकर्मी की जरूरत नहींःपहाड़ के शांत वातावरण में उन्हें सुरक्षाकर्मी की आवश्यकता नहीं है. उनकी विधानसभा एक पहाड़ी क्षेत्र की विधानसभा है. जहां का माहौल शांतिपूर्ण है. ऐसे में इस पहाड़ी विधानसभा क्षेत्र में उन्हे किसी प्रकार का खतरा महसूस नहीं होता. इसलिए वे सुरक्षाकर्मी की सहूलियत पर ऐतराज जता रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःनवनिर्वाचित विधायक ने जनता का जताया आभार, सुविधाओं को दुरुस्त करना बताया प्राथमिकता

पौड़ी विधानसभा से विकास कार्यों का खींचेंगे खाकाःविधायक पोरी ने कहा कि वे जल्द भी पौड़ी विधानसभा से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए विकास कार्यों का खाका खीचेंगे. वहीं, पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए नई पेयजल योजनाओं को बनाने का कार्य भी किया जाएगा. नए बस अड्डे के निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी. ऐसे में पौड़ी को फिर से पर्यटक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details