पौड़ी: जिला प्रशासन पौड़ी की ओर 3 मई से पौड़ी शहर में दुकानों के खुलने का समय निर्धारित कर दिया गया है. सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवश्यक दुकानें ही खुली रहेंगी. जिसकी वजह से बाजारों में काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है. नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है और नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है.
जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से 3 मई से दुकानों के खुलने का समय निश्चित कर दिया गया है. दोपहर 12 बजे तक ही आवश्यक सेवाओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. जिससे बाजारों में काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है. समयनि र्धारित होने के साथ ही विवाह जैसे समारोह भी आयोजित हो रहे हैं. जिससे बाजारों में लगातार भीड़ से जनता को जाम की समस्या पर से भी जूझना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें :मारपीट के बाद पति ने पत्नी को घर से बाहर निकाला, दो बच्चियों संग पत्नी ने दी जान
नगर पालिका परिषद पौड़ी के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि डीएम पौड़ी से मिले निर्देशो के तहत बाजारों को कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है. दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. बाजारों में सामाजिक दूरी का ध्यान न रखने पर 10 दुकानदारों के चालान किए गए हैं.
अधिक पैसा वसूल रहे विक्रेता
वहीं, कोरोना संक्रमण के इस दौर में अब पौड़ी शहर में महंगाई की शिकायतें मिल रहीं हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि फल विक्रेता बाजारों में जनता से मनमाने दाम वसूल रहे हैं. पौड़ी के स्थानीय निवासी विक्रम सिंह राणा का कहना है कि बाजारों में फल और सब्जी विक्रेता जनता से मनमाने दाम वसूल रहे है. जिसकी शिकायत उन्होंने पूर्ति विभाग की है, जिसके बाद संबंधित दुकानदार का चालान किया गया है.
वहीं जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे की ओर से बताया गया है कि जो भी व्यापारी अपनी दुकानों में मूल्य सूची नहीं चिपकाते हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. साथ ही जो भी व्यापारी मूल्य से अधिक दाम वसूलता है, उनके चालान करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.