उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ की तैयारियां तेज, होमगार्ड की लगाई गई ड्यूटी - महाकुंभ 2021 तैयारी

महाकुंभ 2021 अब बेहद नजदीक है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में पौड़ी में होमगार्ड कार्यालय और अभिलेखों का निरीक्षण किया गया.

pauri
पौड़ी के होमगार्ड कार्यालय और अभिलेखों का निरीक्षण किया गया

By

Published : Nov 5, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 3:38 PM IST

पौड़ी: होमगार्ड कमांडेंट की ओर से आज पौड़ी के होमगार्ड कार्यालय और अभिलेखों का निरीक्षण किया गया. आगामी कुंभ मेले को देखते हुए गढ़वाल मंडल से होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जानी है, इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं.

पौड़ी के होमगार्ड कार्यालय और अभिलेखों का निरीक्षण किया गया

पढ़ें-IG महाकुंभ के माथे पर चिंता की लकीर, कोरोना ने बिगाड़ी तैयारियों की तस्वीर

होमगार्ड कमांडेंट ने बताया कि होमगार्ड को कुंभ मेले को लेकर ब्रीफ किया गया है. जिसमें करीब 2065 जवानों की ड्यूटी लगाई जानी है. इसके साथ ही सभी को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं. सभी लोगों को पहले ही निर्देशित किया गया है कि प्रदेश सरकार की ओर से कुंभ को सफल बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उनकी ओर से जितने भी होमगार्ड जाएंगे वह पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाएंगे.

मंडलीय होमगार्ड कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि गढ़वाल मंडल से कुंभ मेले के लिए प्रत्येक जनपद से होमगार्ड जवान की ड्यूटी लगाई जा रही है. जिसमें 500 हरिद्वार, 425 देहरादून, 305 टिहरी, 150 उत्तरकाशी, 275 चमोली, 50 रुद्रप्रयाग और 360 जवान पौड़ी से भेजे जाएंगे. ताकि कुंभ मेले को सफल बनाया जा सके.

Last Updated : Nov 5, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details