उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार - आइसोलेशन वार्ड

पौड़ी जनपद में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है. जिसके तहत पौड़ी, श्रीनगर और कोटद्वार में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जा गए हैं.

etv bharat
कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

By

Published : Feb 8, 2020, 2:37 PM IST

पौड़ी: जनपद में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है. जिसके तहत कोरोना वायरस को देखते हुए एहतियातन स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से पहले ही पौड़ी, श्रीनगर और कोटद्वार में वार्ड तैयार किए जा चुके हैं. लेकिन बीते कुछ दिन पूर्व चीन के विभिन्न शहरों से 12 लोगों के पौड़ी लौटने से हड़कंप मच गया था.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

वहीं, अभी इनमें से किसी के भी व्यक्ति में कोरोना वायरस होने की बात सामने नहीं आई है. लेकिन एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग लगातार इन सभी लोगों की मॉनिटरिंग कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि इन सभी लोगों से लगातार संपर्क साधे हुए है. जिसके तहत 28 दिन तक इन लोगों को मॉनिटरिंग में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः फायर सीजन को लेकर वन विभाग अलर्ट, वन सरंक्षक ने आम जनता से मांगा सहयोग

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि जनपद को कोरोना वायरस से बचने के लिए पहले ही पौड़ी, श्रीनगर और कोटद्वार जैसे स्थानों में अलर्ट जारी कर आइसोलेशन वार्ड बनाए जा चुके हैं. जिसके लिए एक-एक नोडल अधिकारी भी रखे गए हैं. साथ ही सभी ब्लॉकों में रैपिड रिस्पांस टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. अगर लोगों इस प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होती है, तो वह तुरंत विभाग को इसकी सूचना दे. इसके साथ ही विभाग की ओर से संबंधित विकासखंडों के चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details