उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से परचून की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - Fire due to short circuit in Pauri

पौड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण एक परचून की दुकान में आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Pauri grocery store fire
शॉर्ट सर्किट से पौड़ी में परचून की दुकान में लगी आग

By

Published : Jul 16, 2023, 4:52 PM IST

पौड़ी: शहर के नगर पालिका काम्पलैक्स में एक परचून की दुकान में अचानक आग लग गई. जिससे दुकान के अंदर लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की घटना का कारण प्रथमदृष्टा शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

पौड़ी के धारारोड़ के समीप नगर पालिका काम्पलैक्स के भीतर स्थानीय निवासी नागेन्द्र रतूड़ी की दीप जनरल स्टोर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि कुछ ही देर में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दुकान स्वामी को दी. दुकान स्वामी रतूड़ी ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों के साथ ही कोतवाली पौड़ी से पुलिस टीम भी मौके के लिए रवाना हुई. दोनों ही टीमों ने कड़ी मशक्कत कर काफी देर के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि तब तक दुकान में रखा राशन समेत लाखों का अन्य सामान राख के ढेर में तब्दील हो गया.

पढ़ें-केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में Mobile-Camera बैन, कपड़ों पर भी लिया गया कड़ा फैसला

वहीं, पौड़ी तहसील के नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने दुकान का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया आग लगने के चलते परचून की दुकान में करीब 80 लाख का सामान आग की भेंट चढ़ गया. बताया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. साथ ही राजस्व विभाग की टीम ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने इस घटना पर चिंता जनक बताया. उन्होंने दुकान स्वामी को सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details