उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गरीबी उन्मूलन में पौड़ी ने पहला तो उधम सिंह नगर जिले ने हासिल किया दूसरा स्थान, ये जिला रहा फिसड्डी

गरीबी उन्मूलन और लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने में पौड़ी जिले ने पहला स्थान और उधम सिंह नगर ने दूसरा स्थान पाया है. वहीं सीमांत जनपद पौड़ी समेत चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा जनपद टॉप पांच में शामिल किया हैं. कुछ जिलों में सुधार की अपेक्षा है, जिससे लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 7:28 AM IST

पौड़ी:प्रदेश के 12 जिलों को पछाड़कर पौड़ी जिले ने गरीबी उन्मूलन में पहला स्थान हासिल किया है. ये जनपदवासियों की लिए खुशी की खबर है. गरीबी उन्मूलन और लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य के लिए संचालित बीस सूत्रीय कार्यक्रमों में पौड़ी जिले ने पहला स्थान पाया है. पौड़ी ने सभी 12 जिलों को पीछे छोड़ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. वहीं उधम सिंह नगर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरी रैंक हासिल की है.

उधम सिंह नगर दूसरे नंबर पर:पौड़ी ने तय लक्ष्य के सापेक्ष 89.52 फीसदी लक्ष्य हासिल किये हैं. जबकि 75 फीसदी लक्ष्यों के साथ हरिद्वार सबसे नीचे है. बीस सूत्रीय कार्यक्रमों के आंकड़ों के अनुसार पौड़ी जिले के कुल 33 मदों में से 28 मद ए में, 3 बी में और 2 डी श्रेणी में हैं. वित्तीय वर्ष 2022-23 के तहत बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की रिपोर्ट के अनुसार सभी जिलों को 33 मदों में बीस सूत्रीय कार्यक्रम सौंपे गये थे. इसमें इन जिलों को 105 अंकों का लक्ष्य दिया गया था. इनमें से पौड़ी ने 94 अंक प्राप्त किए, जोकि 89.52 फीसदी रहा. यूएस नगर के 26 मद ए श्रेणी में होने के साथ ही 88 फीसदी लक्ष्य प्राप्त कर दूसरे नंबर पर है.
पढ़ें-उत्तराखंड में भारत-चीन पर स्थित मलारी गांव पहुंचे मनसुख मांडविया, वाइब्रेंट विलेज को लेकर की समीक्षा बैठक

टॉप फाइव में शामिल हैं ये जिले:इसके बाद चमोली 86 फीसदी, उत्तरकाशी 85.71, अल्मोड़ा 85.29, देहरादून 85.19, नैनीताल 84, बागेश्वर 83.81, रुद्रप्रयाग, टिहरी व चम्पावत 83 के साथ 9वें स्थान पर हैं. पिथौरागढ़ 78 के साथ दसवें तथा हरिद्वार 75 फीसदी लक्ष्य हासिल कर 11वें स्थान पर रहा. गौर हो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बीस सूत्री कार्यक्रमों के तहत सौंपे गये लक्ष्यों को हासिल करने में पहाड़ी जिलों का प्रदर्शन बेहतर रहा. जिसमें पौड़ी समेत चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा जनपद टॉप पांच में शामिल हैं. जबकि राजधानी देहरादून 6वें स्थान पर रहा. हरिद्वार 11वें स्थान पर रहा. वहीं यूएस नगर ने बेहतर प्रदर्शन कर दूसरी रैंक हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details