उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल सीट: BJP के तीरथ सिंह ने फतह किया गढ़

पौड़ी गढ़वाल सीट पर कांग्रेस और बीजेपी का ही कब्जा रहा है. बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद भुवन चंद्र खंडूडी का टिकट काटकर इस बार तीरथ सिंह रावत पर भरोसा जताया, जिसे पूर्व सीएम का शिष्य माना जाता है.

By

Published : May 23, 2019, 7:34 AM IST

Updated : May 23, 2019, 5:36 PM IST

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से तीरथ.

पौड़ी:देशभर में सत्रहवीं लोकसभा चुनाव की मतगणना आठ बजे से शुरू हुई. सात चरणों में हुए मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग हो रही है. 542 लोकसभा सीटों की मतगणना के परिणाम भी आने लग गए हैं. उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पूर्व CM भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी और उनके शिष्य तीरथ सिंह रावत के बीच टक्कर थी. तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी सीट पर जीत गए हैं.

पौड़ी गढ़वाल सीट.

LIVE UPDATE

  • 1:11PM: 218004 मतों से जीते तीरथ सिंह रावत.
  • 1:05PM:171955 वोटों की गिनती होना बाकि. तीरथ की जीत तय
  • 1:04PM:719724 मतों की हुई गिनती.
  • 1:03PM:211162 वोटों से मनीष को BJP के तीरथ ने पछाड़ा.
  • 12:45:PM INC के Manish Khanduri 193816 वोटों से पीछे.
  • 12:31PM:तीरथ सिंह 176,474 वोटो से आगे.
  • 12:11PM:174,425 मतों से पीछे चल रहे मनीष.
  • 11:59AM:तीरथ सिंह को मिले 299558 मत.
  • 11:55AM: जीत की ओर तीरथ सिंह रावत.
  • 11:51 AM:157,656 वोटों से INC के मनीष पीछे.
  • 11:31AM:127,766‬ वोटों से आगे बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह.
  • 11:20AM:बीजेपी कार्यकताओं में जश्न का माहौल है. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दे रहे बधाई.
  • 11:16AM:BJP केTirath Singh Rawat को मिले 105,124 वोटों से आगे.
  • 11:15AM:INC के Manish Khanduri को मिले 80392 मत.
  • 11:12AM:बीजेपी प्रत्याशीतीरथ सिंह रावत को मिले 185516 वोट.
  • 11:00AM:109561 सीटों से आगे Tirath Singh Rawat.
  • 10:35AM:74,606 वोटों से पीछे चल रहेINC के Manish Khanduri, बीजेपी के Tirath Singh Rawat को मिले 126916 मत.
  • 10:05 AM:46,490 वोटों से बीजेपी आगे.
  • 10:01AM:42,481 वोटों से तीरथ सिंह आगे.
  • 9:43AM:30 हजार वोटों से बीजेपी आगे.
  • 9:10 AM:20222 वोटों से BJP. INC के Manish Khanduri को मिले 7949 वोट.
  • 8:40 AM:बीजेपी प्रत्याशीतीरथ सिंह रावत आगे.
  • 8:10 AM: बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम और प्रत्येक विधानसभा की पांच-पांच वीवीपैट मशीनों की पर्चियां गिनी जाएंगी.
  • 8:00 AM : शुरू हुई वोटों की मतगणना.

पढ़ें-अल्मोड़ा सीट LIVE: सियासी रण में भतीजे ने चाचा को 'पछाड़ा', 40 हजार वोट से निकला आगे

Uttarakhand-Garhwal
Results
O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1 Tirath Singh Rawat BJP 272346 0 272346 68.08
2 Manish Khanduri INC 110121 0 110121 27.53
3 Dilendrr Pal Singh UKDD 3011 0 3011 0.75
4 Dr. Mukesh Semwal SUCI 795 0 795 0.2
5 Shanti Prasad Bhatt UKKD 1014 0 1014 0.25
6 Anandmani Dutt Joshi IND 827 0 827 0.21
7 Bhagwat Prasad IND 946 0 946 0.24
8 Dr. Ramendra Singh Bhandari IND 1237 0 1237 0.31
9 Vinod Prasad Notiyal IND 2875 0 2875 0.72
10 NOTA NOTA 6860 0 6860 1.71
Total 400032 0 400032

12:01 तक के आंकड़े.


जानें पौड़ी गढ़वाली सीट के बारे में-

पिता-पुत्र और शिष्य के त्रिकोण वाली गढ़वाल लोकसभा सीट से यूकेडी के शांति प्रसाद भट्ट भी चुनावी अखाड़े में है. इन तीन नामी प्रत्याशियों में से कौन बाजी मारता है, इसका सभी को इंतजार है. कांग्रेस गढ़वाल सीट पर निवर्तमान सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे को उतारकर सियासी करिश्मे की उम्मीद में है. दूसरी ओर बीजेपी ने तीरथ सिंह रावत को उतारकर मनीष को चुनौती दी है. दरअसल, तीरथ सिंह सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी के शिष्य माने जाते हैं.

पढ़ें-टिहरी लोकसभा LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, क्या 'रानी' लगाएंगी जीत की हैट्रिक?

सैनिक बाहुल्य सीट कही जाने वाली गढ़वाल लोकसभा में सीट पर पिता, पुत्र के साथ ही शिष्य चुनावी मैदान में है. शिष्य और पुत्र चुनावी समर के योद्धा के रूप में एक दूसरे के आमने सामने हैं. ऐसे में जैसे-जैसे रूझान सामने आएंगे, वैसे-वैसे स्थित स्पष्ट होगी. ये देखना बाकी होगा कि रिटायर्ड मेजर की इस हॉट सीट पर कौन उनका उत्तराधिकारी बनता है.

बता दें कि 2014 में मोदी लहर के दौरान इस सीट से पूर्व CM भुवन चंद्र खंडूडी ने शानदार जीत हासिल की थी. बीसी खंडूरी ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हरक सिंह रावत को 1 लाख 84 हजार 526 वोटों से हराया था. खंडूडी को चार लाख 5 हजार 690 वोट मिले जबकि हरक सिंह रावत को 2 लाख 21 हजार 164 वोट मिले.

Last Updated : May 23, 2019, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details