पौड़ी:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) को लेकर बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी काश्तकारों का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनाने के लिए बैंकों को निर्देश दिए. जिससे किसानों की आय में वृद्वि हो सके. साथ ही जो किसान कृषि पशुपालन, मत्स्य पालन आदि की मदद से अपना जीवन यापन कर रहे हैं. वह इस क्षेत्र में ऋण की मदद से विस्तृत रूप से कार्य कर सकते हैं. वहीं, जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बने हैं. उनके कार्ड आगामी 23 फरवरी तक बना दिए जाएं.
बैठक में जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में 56 हजार 628 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पोर्टल पर पंजीकृत हैं. जिनमें से अब तक 30 हजार 457 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं. वहीं, करीब 26 हजार किसानों को शीघ्र ही किसान क्रेडिट कार्ड जारी करवाए जाएंगे.