उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार की इस योजना से पौड़ी के किसानों का होगा दोगुना फायदा - Kisan Samman Nidhi Scheme

जिले में खेती कर रहे किसानों की आय को दो गुना किए जाने के लिए जिला प्रशासन काफी प्रयासरत है. जिससे खेती करने वाले किसान उपकरण, खाद, बीज सहित अन्य खर्चों के लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से खरीद सकें.

etv bharat
सरकार की इस योजना से पौड़ी के किसानों का होगा दोगुना फायदा

By

Published : Feb 11, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 11:56 AM IST

पौड़ी:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) को लेकर बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी काश्तकारों का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनाने के लिए बैंकों को निर्देश दिए. जिससे किसानों की आय में वृद्वि हो सके. साथ ही जो किसान कृषि पशुपालन, मत्स्य पालन आदि की मदद से अपना जीवन यापन कर रहे हैं. वह इस क्षेत्र में ऋण की मदद से विस्तृत रूप से कार्य कर सकते हैं. वहीं, जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बने हैं. उनके कार्ड आगामी 23 फरवरी तक बना दिए जाएं.

सरकार की इस योजना से पौड़ी के किसानों का होगा दोगुना फायदा

बैठक में जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में 56 हजार 628 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पोर्टल पर पंजीकृत हैं. जिनमें से अब तक 30 हजार 457 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं. वहीं, करीब 26 हजार किसानों को शीघ्र ही किसान क्रेडिट कार्ड जारी करवाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:गजबः ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई सड़क और जिला पंचायत पौड़ी ने डकार लिए 70 लाख रुपए

जिलाधिकारी ने सभी बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आगामी 23 फरवरी तक इन सभी किसानों के कार्ड बनकर तैयार हो जाने चाहिए. ताकि सभी किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सके.

Last Updated : Feb 11, 2020, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details