उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अचानक थलीसैंण पहुंचे DM, नौठा-धूलेत मोटरमार्ग का किया निरीक्षण - पौड़ी ताजा समाचार टुडे

सोमवार को डीएम (Pauri DM Vijay Kumar Jogdande) ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र थलीसैंण पहुंचकर विभिन्न कार्यों का जायजा लिया. डीएम ने सड़क निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण (surprise inspection of motorway in Thalisain) करने के बाद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

thalisain
अचानक थलीसैंण पहुंचे जिलाधिकारी

By

Published : Apr 18, 2022, 5:18 PM IST

पौड़ी: जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे सोमवार को अचानक जिले के दूरस्थ क्षेत्र थलीसैंण पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न कार्यों का औचक निरीक्षण किया है. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए. डीएम ने थलीसैंण के नौठा-धूलेत मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण भी किया.

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने मोटर मार्ग के डामर का अपने सामने गहनता से जांच कराई. उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये. दरअसल, जिले के कई मोटर मार्गों में डामरीकरण की घटिया गुणवत्ता की शिकायत डीएम को प्राप्त हुई है, जिस पर डीएम खुद ही सड़कों के निरीक्षण को निकल पड़े हैं.
पढ़ें-केदारनाथ धाम को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने फिर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, जानिए वजह

वहीं, थलीसैंण पहुंचे डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने नौठा-धुलेत मोटर मार्ग के डामरीकरण के कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया. साथ ही पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को मोटर मार्ग के सुधारीकरण में गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा मद से 60 लाख की धनराशि से नौठा-धूलैत मोटर मार्ग के 5 किमी के सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है. मोटर मार्ग के डामरीकरण में कोई भी शिकायत आती है, संबंधित अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details