उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला योजनाओं को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - पौड़ी जिला योजनाओं को लेकर बैठक

विकास भवन सभागार में डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने पदभार संभालने के बाद जिला योजना की पहली समीक्षा बैठक ली. जिसमें जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई.

dm
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे

By

Published : Feb 20, 2021, 1:58 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 2:13 PM IST

पौड़ी:विकास भवन सभागार में डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने पदभार संभालने के बाद जिला योजना की पहली समीक्षा बैठक ली. जिसमें जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिला योजना, राज्य योजना केंद्र पोषित योजना पर समीक्षा की गई. इसके साथ ही 20 सूत्रीय योजनाओं की भी बैठक में समीक्षा की गई. साथ ही जिन विभागों द्वारा संतोषजनक प्रगति रिपोर्ट नहीं दी गई है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

जिला योजनाओं को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक.

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने पहली जिला योजना की समीक्षा बैठक ली. जिसमें जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही लंबित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जनपद को 79 करोड़ रुपये का बजट आवंटित है, जिसमें से 75 करोड़ रूपये की धन राशि जनपद को मिल गए है. जिससे जनपद में विकास योजनाओं पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद में चल रही योजनाओं में से 90 प्रतिशत योजना का काम लगभग पूरा हो चुका है, जबकि शेष योजनाओं में काम लगातार जारी है. इसके साथ ही उनके द्वारा सभी विभागों को वितरित किए गए धनराशि को समय से खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें:30 दिन का होगा हरिद्वार महाकुंभ, जानें फायदा और नुकसान

जिलाधिकारी ने बताया कि पेजल निगम व सिचाईं विभाग से धीमी कार्य प्रगति के कारण इन विभागों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details