पौड़ी:जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने विकास कार्यों को लेकर बनाई गई जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित योजना और 20 सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने विकास कार्यों में हीलाहवाली करने और धनराशि कम खर्च करने वाले विभागों को जमकर फटकार लगाई. यही नहीं, डीएम ने इस मामले में 10 विभागों के अधिकारियों का जवाब तलब किया है. साथ ही वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व विकास के पेंडिंग कार्यों को पूरा करने का अल्टीमेटम भी दिया है.
डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित और 20 सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली. समीक्षा के दौरान सामने आया कि वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, विकास विभाग, पेयजल निगम, राजकीय सिंचाई, उद्यान, लघु सिंचाई, समाज कल्याण, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग आदि ने कम धनराशि खर्च की है. इस पर डीएम काफी नाराज हो गए. उन्होंने सभी 10 विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है.