उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: DM ने किया 10 विभागों के अफसरों को जवाब तलब, धीमी प्रगति पर लगाई फटकार - Pauri DM took review meeting

पौड़ी जिले में विकास कार्यों को लेकर बनाई गई जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित योजना तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में डीएम ने विकास कार्यों में हीलाहवाली करने तथा धनराशि कम खर्च करने वाले विभागों को जमकर फटकार लगाई. यही नहीं डीएम ने इस मामले में 10 विभागों के अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

Pauri
पौड़ी

By

Published : Feb 24, 2022, 12:34 PM IST

पौड़ी:जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने विकास कार्यों को लेकर बनाई गई जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित योजना और 20 सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने विकास कार्यों में हीलाहवाली करने और धनराशि कम खर्च करने वाले विभागों को जमकर फटकार लगाई. यही नहीं, डीएम ने इस मामले में 10 विभागों के अधिकारियों का जवाब तलब किया है. साथ ही वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व विकास के पेंडिंग कार्यों को पूरा करने का अल्टीमेटम भी दिया है.

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित और 20 सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली. समीक्षा के दौरान सामने आया कि वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, विकास विभाग, पेयजल निगम, राजकीय सिंचाई, उद्यान, लघु सिंचाई, समाज कल्याण, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग आदि ने कम धनराशि खर्च की है. इस पर डीएम काफी नाराज हो गए. उन्होंने सभी 10 विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है.

पौड़ी DM ने किया 10 विभागों के अधिकारियों को जवाब तलब

पढ़ें- काश्तकारों के लिए खुशखबरी: पौड़ी में कीवी और सेब की खेती पर जोर, इतने पौधे लगाने का है लक्ष्य

साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवशेष धनराशि को वित्तीय वर्ष समाप्ति के 15 दिन पहले विकास कार्यों में खर्च करने का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही अधूरे कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें. निर्माण कार्यों में अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व अनियमितता पाए जाने पर संबंधित का वेतन भी काटा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details